India TV-CNX Poll: महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस को लगेगा झटका, सबसे ज्यादा सीटें होंगी बीजेपी के नाम! सर्वे के आंकड़े चौंका रहे
Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला होना है. ऐसे में दोनों गठबंधन अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं.
![India TV-CNX Poll: महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस को लगेगा झटका, सबसे ज्यादा सीटें होंगी बीजेपी के नाम! सर्वे के आंकड़े चौंका रहे Lok Sabha Election 2024 India TV-CNX survey hold for indाShiv sena NCP Sharad Pawar mva India TV-CNX Poll: महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस को लगेगा झटका, सबसे ज्यादा सीटें होंगी बीजेपी के नाम! सर्वे के आंकड़े चौंका रहे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/eddff3a94cc08252ede4e387e7f02cc71710311406104865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में भी सियासी पारा बढ़ गया है. यहां इंडिया अलांयस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नेतृत्व वाले एनडीए के बीच मुकाबला होना है. यहां बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
जानकारी के मुताबिक महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. वहीं, दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी में शामिल एनसीपी शरद पवार गुट, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ेंगे.
एनडीए को 35 सीट
इस बीच इंडिया टीवी सीएनएक्स ने एक सर्वे किया है. सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जबर्दस्त जीत मिलती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए 35 सीटें जीत सकता है, जबकि इंडिया ब्लॉक के 13 सीटें जीतने की संभावना है.
बीजेपी को मिल सकती है 25 सीट
पार्टी-वार बात करें तो महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे ज्यादा 25 सीटें जीत सकती है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना 6 और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चार सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. छह सीटों वाले उत्तरी महाराष्ट्र में एनडीए को 5 और इंडिया अलायंस को एक सीट पर जीत मिल सकती है.
मुंबई में बीजेपी को 5 सीट
दस सीटों वाले विदर्भ क्षेत्र में एनडीए को 9 सीटें और इंडिया गठबंधन को एक सीट मिल सकती है. आठ सीटों वाले मराठवाड़ा क्षेत्र में एनडीए और इंडिया अलायंस दोनों चार-चार सीटें जीत सकते हैं, जबकि मुंबई की 6 सीटों में एनडीए पांच सीटें जीत सकती है और 1 सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है. इसके अलावा ठाणे-कोंकण क्षेत्र की 7 सीट में एनडीए 6 और इंडिया अलायंस, एक और 11 सीटों वाले पश्चिम महाराष्ट्र क्षेत्र में एनडीए को छह सीटें और इंडिया गठबंधन को पांच सीटें मिल सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)