मायावती की पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान, क्या अकेले चुनाव लड़ना पड़ेगा भारी, देखें सर्वे के नतीजे
मायावती की पार्टी बीएसपी फिलहाल न तो एनडीए में है और न विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है. 2019 चुनाव में गठबंधन में 10 सीटों पर जीती बीएसपी क्या इस बार अकेले जीत पाएगी एक भी सीट. जानें सर्वे रिजलट्स
Lok Sabha 2024 Seats Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब केवल 7 महीने का ही समय शेष रह गया है. बीजेपी नीत गठबंधन के साथ 38 दल है तो वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया में 26 पार्टियां शामिल है. जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती इन दोनों गठबंधन की हिस्सा नहीं है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक ताजा सर्वे किया गया, जिसके नतीजे बीएसपी पार्टी की टेंशन बढ़ा सकती है.
इंडिया टीवी सीएनएक्स ने जुलाई में इंडिया अलायंस बनने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के लिए एक सर्वे किया. सर्वे से आए नतीजों के अनुसार, देश में फिर से पीएम मोदी की अगुवाई वाले एनडीए को अपार बहुमत मिलने का अनुमान है. एनडीए को 318 सीटें जबकि इंडिया गठबंधन को 175 सीट पर 2024 के चुनाव में जीत मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य को 50 सीटें मिल सकती है. सर्वे में मायावती की बीएसपी पार्टी को लेकर आए नतीजे हैरान करने वाले है, जानें क्या कहते है आंकड़े.
BSP को बड़ा झटका!
ताजा सर्वे के मुताबिक, बीएसपी पार्टी को अगले साल 2024 में होने वाले चुनाव में बड़ा झटका लगने का अनुमान है. मायावती अब तक किसी गठबंधन में भी नहीं नहीं है. जबकि 2019 के आम चुनाव में मायावती की पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के साथ महागठबंधन में शामिल थी. जिसमें बीएसपी को 10 सीटें, समाजवादी पार्टी (एसपी) को 5 सीट और आरएलडी को एक भी सीट हासिल नहीं हुआ था.
वहीं, 2024 चुनाव में मायावती को शून्य पर आउट होने का अनुमान है. सर्वे में बीएसपी पार्टी को उसके पारंपरिक दलित वोटर्स के बावजूद एक भी सीट पर जीत मिलने का अनुमान नहीं है. 2019 लोकसभा चुनाव में खासकर यूपी में बीएसपी को 19.43 प्रतिशत, सपा को 18.11 प्रतिशत वोट मिला था. कांग्रेस को 6.36 फीसदी वोट शेयर और बीजेपी को यहां से करीब 50 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुआ था.
NDA-INDIA को यहां कितनी सीटें?
2019 के चुनाव में यूपी से एनडीए को 62 सीटें, अपना दल (एस) को दो सीट और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी. जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए किए गए इस सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को यहां की कुल 80 सीटों में से 73 पर जीतने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, सपा और आरएलडी को सात सीटें मिलने का अनुमान आया है. बता दें आगामी चुनाव को लेकर मायावती की बीएसपी ने राजस्थान में भी चार उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश में पार्टी-वाइज किसको कितनी सीटें?
- बीजेपी- 70
- एसपी- 4
- कांग्रेस- 2
- अपना दल- 2
- एसबीएसपी- 1
- आरएलडी- 1
- बीएसपी- 0
ये भी पढ़ें- Election Survey: इन राज्यों के सर्वे के नतीजों ने विपक्ष की बढ़ाई चिंता, क्या विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर