Mizoram Lok Sabha Election 2024 Survey: मिजोरम की सत्तारूढ़ दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन का भागीदार है लेकिन कई मुद्दों पर दोनों के बीच नीतियों को लेकर तालमेल बिगड़ता रहता है. हाल ही में समान नागरिक संहिता कानून (UCC) पर मिजोरम में एमएनएफ ने विरोध जताया था और कहा ये "ईश्वर और देश के लिए" के लिए हानिकारक है. इस सबके बीच यहां के लोकसभा सीट को लेकर एक सर्वे का नतीजा सामने आया है.
इंडिया टीवी सीएनएक्स ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक सर्वे किया. जिसमें लोगों से पूछा गया कि आज देश में लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को लगातार तीसरी बार भी बहुमत मिलने का अनुमान है. सर्वे में बीजेपी को 42.5 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 24.9 फीसदी और अन्य को 32.6 प्रतिशत वोट शेयर रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
मिजोरम के आंकड़े क्या कहते है?
बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन को 318 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 175 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 50 सीट मिलती नजर आ रही है.
मिजोरम में हो रहे घमासान और गहमागहमी के बीच 2024 के लोकसभा सीटों के लिए किए गए इस सर्वे में मिजो नेशनल फ्रंट को जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. मिजो नेशनल फ्रंट मिजोरम की एक क्षेत्रीय पार्टी है जिसे इस राज्य की इकलौती लोकसभा सीट मिलने का अनुमान है. पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी इस सीट से जीत हासिल की थी. मिजोरम में लोकसभा की केवल एक सीट है.