राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव में BJP को AAP देगी झटका, इस सर्वे में केजरीवाल की पार्टी को इतनी सीटें
India Tv CNX Survey: दिल्ली की लोकसभा सीट के लिए एक ताजा सर्वे हुआ है. क्या लोकसभा चुनाव 2024 में AAP देगी बीजेपी को झटका? जानें केजरीवाल की पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.
![राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव में BJP को AAP देगी झटका, इस सर्वे में केजरीवाल की पार्टी को इतनी सीटें Lok Sabha Election 2024 India Tv CNX Survey NDA BJP Arvind Kejriwal AAP Seats Predictions Delhi Punjab opinion poll results राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव में BJP को AAP देगी झटका, इस सर्वे में केजरीवाल की पार्टी को इतनी सीटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/fb65d4329c710dde513b37fd4ffe29c91691808800585796_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 में अब करीब 6 से 7 महीने ही बचे हैं. अगले साल होने वाले इस महासंग्राम में किसकी सरकार बनेगी ये तो चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे. उससे पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया बनने के बाद एक अहम सर्वे किया गया, जिसमें देश की राजधानी दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
इंडिया टीवी सीएनएक्स ने 2024 आम चुनाव के लिए ये सर्वे किया है. इसके माध्यम से लोगों का रुझान जानने की कोशिश की गई कि अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो किसको कितनी सीटें मिल सकती है. क्या AAP के विपक्ष की गठबंधन में शामिल होने से दिल्ली की सीटों में उलटफेर होगा? ताजा ओपिनियन पोल में तीसरी बार भी BJP के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनते दिख रही है. जानें कांग्रेस और AAP को कितनी सीटें.
NDA-INDIA सर्वे के आंकड़े?
सर्वे के मुताबिक, देश में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को 318 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को अकेले दम पर 290 सीटें मिल सकती है. जबकि इसके उलट विपक्ष की इंडिया अलायंस को 175 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 66 सीटें अपने दम पर मिल सकती है. अगर 2024 में ऐसे ही परिणाम रहते हैं तो कांग्रेस जो 10 साल से सत्ता से बाहर है उसे 5 साल और इंतजार करना होगा.
दिल्ली में BJP को AAP देगी झटका!
दिल्ली की लोकसभा सीट की बात करें तो राजधानी की सभी सातों सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी का एकतरफा कब्जा रहा है. दिल्ली वालों से बीजेपी को मिले अपार वोट में क्या इस बार केजरीवाल लगा सकेंगे सेंध? सर्वे के अनुसार, बीजेपी को दिल्ली में दो सीटों का नुकसान हो सकता है. वहीं इसका सीधा फायदा AAP को मिलता दिख रहा है.
दिल्ली में आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को 5 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि दो सीटें विपक्ष की गठबंधन इंडिया के खाते में जा सकती है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी इंडिया अलायंस का हिस्सा है. अगर ऐसा हुआ तो लोकसभा चुनाव में AAP का पहली बार दिल्ली में खाता खुल सकता है. दो सीटें तभी मिल सकती है जब AAP और कांग्रेस साथ में चुनाव लड़ते है.
केजरीवाल की पार्टी को इतनी सीटें
AAP की सीटों की बात करें तो दिल्ली में दो सीट के साथ पार्टी को कुल 10 सीटें मिलने का अनुमान है. केजरीवाल की पार्टी को पंजाब में भी लोकसभा सीटों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें है. सर्वे के मुताबिक, राज्य की सभी सीटें इंडिया गठबंधन को मिलने का अनुमान है, जिसमें AAP को 8 सीटें और कांग्रेस को बाकी 5 सीटों पर जीत मिल सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)