India Tv CNX Survey: 2019 के मुकाबले इस बार एनडीए को भारी सीटों के नुकसान का अनुमान, देखिए सर्वे के नतीजे
India Tv CNX Survey: सर्वे के अनुसार, एनडीए को 2019 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. देखें BJP-NDA को कितनी सीटें?
Lok Sabha Seat Opinion Poll Results: देश में अगले साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में वापसी करेगा? या विपक्ष की गठबंधन इंडिया बदल देगा एक दशक की सत्ता का खेल? लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 543 सीटों पर एक सर्वे किया गया, जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.
हाल ही में इंडिया टीवी सीएनएक्स ने विपक्ष की गठबंधन बनने के बाद एक सर्वे किया, जिसके नतीजे जुलाई के आखिरी में जारी किए गए. सर्वे में जो आंकड़े सामने आए है उसके मुताबिक एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार वापसी कर सकती है हालांकि इस गठबंधन के सीटों में 2019 चुनाव के मुकाबले भारी नुकसान होने का अनुमान है. जबकि इंडिया अलायंस को मिली सीटें बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी पीछे दिख रहा है.
NDA-INDIA को सर्वे में कितनी सीटें?
सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा का चुनाव कराया जाए तो इसमें एनडीए को 318 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस समेत इंडिया अलायंस को 175 सीटें मिल सकती है. वहीं अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. अकेले दम पर सीटें हासिल करने की बात करें तो बीजेपी को 290 सीटें मिल सकती है. जबकि कांग्रेस को 66 सीटें मिलने का अनुमान है हालांकि इस लिहाज से देश की सबसे पुरानी पार्टी को 2019 चुनाव के मुकाबले 14 सीटों का फायदा हो सकता है. 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 52 सीटें मिली थी.
एनडीए को नुकसान का अनुमान?
सर्वे में एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को कुल 353 सीटों पर जीत मिली थी और बीजेपी अकेले 303 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. उस हिसाब से एनडीए की सीटों में 2024 के चुनाव में 35 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. वहीं बीजेपी की सीटों में भी पिछली लोकसभा चुनाव के मुकाबले 13 सीटों का घाटा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन से दिल्ली में AAP को फायदा, कांग्रेस को जीरो? देखिए चौंकाने वाले आंकड़े