India TV CNX Survey: उत्तराखंड में पांचों सीटें तो कई राज्यों में क्लीन स्वीप कर सकती है बीजेपी, विपक्ष खाते में आएगा 'जीरो'?
lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किए गए सर्वे में एनडीए को उत्तराखंड की सभी पांचो सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है.
Lok Sabha Election Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 में अब आठ महीनों से भी कम का समय बचा है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टी बीजेपी के खिलाफ एक नया गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) बनाया है. वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए (NDA) ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया टीवी सीएनएक्स का एक सर्वे (India TV CNX Survey) आया है जिसके नतीजे हैरान करने वाले हैं.
विपक्षी गठबंधन बनने के बाद कराए गए इस सर्वे के मुताबिक, एनडीए गठबंधन को इस बार लोकसभा चुनाव में 318 मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन बनाने के बाद भी इन दलों को नुकसान होता दिख रहा है. इंडिया गठबंधन को 175 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि 50 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. इनमें से कई राज्यों में बीजेपी क्लीनस्वीप कर सकती है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो किसको कितनी सीटें मिल सकती है? जिस पर लोगों ने अपनी राय दी. सर्वे के मुताबिक, कई राज्यों में दोनों गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं, जबकि कई राज्यों में बीजेपी सभी सीटें जीतने के साथ क्लीन स्वीप करती दिख रही है.
सर्वे में एनडीए को उत्तराखंड की सभी पांचो सीट पर जीत मिलने का अनुमान है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को यहां से सभी सीटों पर जीत मिली थी.
सर्वे में बीजेपी की एनडीए गठबंधन को गोवा की दोनों सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस राज्य में एक सीट बीजेपी को तो एक कांग्रेस को मिली थी. इस लिहाज से इंडिया गठबंधन को यहां नुकसान होता दिख रहा है. ओडिशा की कुल 21 लोकसभा सीटों में इंडिया गठबंधन को एक भी सीट मिलने का अनुमान नहीं है वहीं, यहां बीजेपी को 8 और बीजेडी को 13 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
बीजेपी के गढ़ गुजरात में किसको कितनी सीटें?
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य और बीजेपी का किला कहे जाने वाले गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीट है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी एक बार फिर अपने गढ़ पर एकतरफा जीत हासिल कर सकती है. यहां इंडिया गठबंधन को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
इसके साथ ही बीजेपी की एनडीए गठबंधन लद्दाख में क्लीन स्वीप कर सकती है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कुल 6 लोकसभा सीट है, जिसमें एनडीए को लद्दाख की तीनों सीट पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि जम्मू कश्मीर के तीन सीट में दो इंडिया गठबंधन को और एक अन्य को मिलने का अनुमान है.
नॉर्थ ईस्ट राज्यों में किसको कितनी सीटें?
इसके अलावा, एनडीए गठबंधन का उत्तर पूर्वी राज्यों में भी दबदबा रहने का अनुमान है. मणिपुर और असम को छोड़ दें तो बाकी सभी राज्यों में एनडीए गठबंधन का क्लीन स्वीप होता दिख रहा है.
एनडीए को इन राज्यों की सभी नौ सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. हालांकि हिंसा प्रभावित मणिपुर की दो सीटों पर इंडिया गठबंधन के जीतने का अनुमान है. जबकि बीजेपी शासित असम में एनडीए को 12 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन और अन्य को 1-1 सीट मिल सकती है. असम में लोकसभा के कुल 14 सीटें है.
ये भी पढ़ें- क्या फिर चल पाएगा पीएम मोदी का जादू? सबसे ताजा सर्वे के अनुमान से तस्वीर साफ, बीजेपी, कांग्रेस और अन्य की सीटें जानिए