NDA-INDIA Lok Sabha Seat Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम के लिए दो गठबंधन अपनी तैयारियों में जुट गई है. 7 महीने बाद संभावित चुनाव को लेकर लोगों में भी उत्साह है उनके मन में कई सवाल भी होंगे. आगामी लोकसभा चुनाव अगर आज कराए गए तो देश में किसकी बन सरकार सकती है? किस गठबंधन को होगा फायदा, किसको नुकसान होने का अनुमान. लोगों के ऐसे ही सवालों को ध्यान में रखकर एक सर्वे किया गया. जिसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
ये सर्वे इंडिया टीवी सीएनएक्स की ओर से आगामी चुनाव में लोगों का रुझान देखने के लिए किया गया. जिसमें आए नतीजों के मुताबिक, पीएम मोदी की अगुवाई वाले एनडीए अलायंस को बहुमत मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन उससे काफी पीछे रहते दिखाई दे रहा है. हालांकि आंकड़ों के आधार पर एनडीए और बीजेपी को 2019 की तुलना में कुछ सीटों की कमी हो सकती है. जबकि कांग्रेस को अगले साल होने वाले चुनाव में कुछ हद तक फायदा होने की संभावना है.
BJP अकेले दम पर बना लेगी सरकार?
सर्वे के नतीजों के अनुसार, एनडीए को कुल 543 लोकसभा सीटों में 318 सीट पर जीत मिलने का अनुमान है. 2019 चुनाव के मुकाबले एनडीए की सीटों में गिरावट होने की संभावना है. एनडीए को पिछले चुनाव में 353 सीटें मिली थी, इस लिहाज से इसे 35 सीटों का नुकसान हो सकता है.
अकेले दम पर बीजेपी की बात करें तो पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव के मुताबिक 13 सीटों की कमी के साथ 2024 में 290 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 2019 चुनाव में कुल 303 सीटों पर जीत मिली थी. इससे तो यही मालूम होता है कि बीजेपी अपने दम पर भी अगले साल केंद्र में सत्ता हासिल कर सकती है.
वोट शेयर
- बीजेपी- 42.5 फीसदी
- एनडीए- 57.5 फीसदी
- इंडिया- 24.9 फीसदी
- अन्य- 32.6 फीसदी
INDIA को मिलेंगी कितनी सीटें?
बीजेपी नीत एनडीए अलायंस को सत्ता से बेदखल करने के लिए बनी एकजुट विपक्षी का इंडिया गठबंधन को सर्वे में 175 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. हालांकि, इन आंकड़ों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार तो नहीं बना पाएगा. अकेले कांग्रेस की बात करे तो देश की सबसे पुरानी पार्टी को 66 सीटें मिलने का अनुमान है. 2019 के आम चुनाव के हिसाब से कांग्रेस को 14 सीटों का फायदा हो सकता है, पिछले चुनाव में पार्टी को 52 सीटें मिली थी. सर्वे में अन्य को कुल 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी को 13 सीटों का नुकसान तो कांग्रेस को 14 का फायदा, क्या 2024 में बदलेगी तस्वीर, देख लीजिए किसे कितनी सीटें