Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. देश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर आपने कई ओपिनियन पोल देखे होंगे लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया बनने के बाद का यह सर्वे चौंकाने वाला हो सकता है. सर्वे के आंकड़े देख सवाल उठता है क्या इस बार INDIA गठबंधन सरकार बना पाएगा?


इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक, कई राज्यों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधे मुकाबला होने का अनुमान है. कांग्रेस की नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार तीन गुना से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है. हालांकि सर्वे में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए की लगातार तीसरी बार भी सरकार बन सकती है. 


क्या कहते है सर्वे के आंकड़े?
इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे की बात करें तो इसमें कांग्रेस की पिछली लोकसभा चुनाव में जीते हुए 52 सीटों के मुकाबले इस बार इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का रुझानों में काफी बढ़ोतरी होने का अनुमान है. लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए हुए सीएमएक्स सर्वे में एकजुट विपक्षी गठबंधन INDIA को बंपर 175 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. हांलाकि इससे INDIA गठबंधन की सरकार बनना तो संभव नहीं है लेकिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका बखुबी निभा सकती है. 


सर्वे के मुताबिक, बीजेपी नेतृत्व वाली 38 पार्टियों की गठबंधन एनडीए एक बार फिर से लोकसभा में जादूई आकंड़े के साथ बहुमत में रहने का अनुमान है. एनडीए को कुल 543 लोकसभा सीटों में 318 पर स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है. वहीं अगर अगले साल के चुनाव में ऐसा होता है तो पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद पर काबिज होंगे. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के बाद पीएम मोदी दूसरे ऐसे व्यक्ति होंगे जो लगातार तीसरी बार सत्ता संभालेंगे. 


सर्वे में किसको कितनी सीटें?



  • एनडीए-318 

  • इंडिया-175 

  • अन्य- 50


पार्टी के हिसाब से किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान?



  • बीजेपी- 290

  • कांग्रेस- 66

  • आप-10

  • टीएमसी-29 

  • बीजेडी-13

  • शिवसेना शिंदे- 02

  • शिवसेना उद्धव- 11

  • एसपी- 04

  • आजेडी- 07

  • जेडीयू- 07

  • एआईएडीएमके- 08

  • एनसीपी- 04

  • एनसीपी अजित- 02

  • वाईएसआरसी- 18

  • टीडीपी- 07

  • लेफ्ट फ्रंट- 08

  • बीआएस- 08

  • अन्य- 30


ये भी पढ़ें-


Athawale On Nitish Kumar: नीतीश कुमार को 'घर वापसी' वाली सलाह! रामदास आठवले बोले- विपक्षी दलों की बैठक में न हो शामिल