Lok Sabha Election 2024: अगले साल अप्रैल या मई में संभावित 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. एक साल से कम समय बचा है इसलिए विपक्ष की गठबंधन इंडिया और बीजेपी नीत एनडीए अलायंस अपनी रणनीतियों और एजेंडे को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इस बीच 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक सर्वे किया गया, जिसमें हिन्दी भाषाई राज्यों के लोकसभा सीटों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. 


देश में कुल मिलाकर 10 ऐसे प्रमुख हिन्दी भाषाई राज्य है, जहां की कुल आबादी में से 50 फीसदी से अधिक लोग हिंदी बोलते, पढ़ते और लिखते हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल है. कुल मिलाकर इन राज्यों में 226 लोकसभा सीट है, जिस पर अगर किसी एक पार्टी को बढ़त मिल गई तो उसका केंद्र में सरकार बननी लगभग पक्का हो जाता है. 


हिंदी भाषाई राज्यों में NDA को नुकसान?
विपक्ष की इंडिया अलायंस बनने के बाद हुए इंडिया टीवी सर्वे के मुताबिक, देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में एनडीए को 318 सीटें, इंडिया गठबंधन को 175 सीटें जबकि, अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं, अगर इन सभी हिंदी बेल्ट के 226 लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां एनडीए को 183 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्ष के गठबंधन इंडिया को इन दस राज्यों में 44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


हालांकि अगर 2019 के आम चुनाव से नतीजों से इसकी तुलना करें तो इसमें एनडीए की सीटों में कमी होने का अनुमान है. 2019 चुनाव में इन 10 राज्यों से एनडीए गठबंधन को कुल 201 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाबी मिली थी. इस लिहाज से एनडीए को इस बार 18 सीटों का नुकसान हो सकता है. 2019 चुनाव में कांग्रेस की यूपीए अलायंस को यहां से केवल 7 सीटें मिली थी. 


किसको कितनी सीटें?
सर्वे के मुताबिक, इन राज्यों में सबसे अधिक लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में है, जहां एनडीए गठबंधन को NDA को 73 सीटें और INDIA अलायंस को 7 सीट मिलने का अनुमान है. बिहार में एनडीए को 24 सीटें और INDIA गठबंधन को 16 सीटें. राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में NDA को 21 और INDIA को चार सीट मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में बीजेपी नीत एनडीए को 24 सीटें तो वहीं, इंडिया अलायंस को 5 सीट मिल सकती हैं. सर्वे में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में एनडीए को 7 सीट और इंडिया गठबंधन को 4 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.


झारखंड में बीजेपी की एनडीए गठबंधन को 13 सीटें और INDIA अलायंस को 1 पर जीतने की उम्मीद जताई गई है. हरियाणा की बात करे तो यहां एनडीए को 8 सीटें और इंडिया गठबंधन को 2 सीट मिलने का अनुमान है. दिल्ली में एनडीए को 5 सीट और इंडिया को दो सीट. उत्तराखंड में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में एनडीए को तीन सीटें और विपक्ष की गठबंधन को एक सीट मिलने का अनुमान है. 


पार्टी वाइज किसको कितनी सीटें?
सर्वे के अनुसार, इन दस राज्यों में पार्टियों के मुताबिक सीटों की बात करें तो उत्तराखंड की सभी 5 सीटें बीजेपी को, हरियाणा में बीजेपी 8 और कांग्रेस को 2 सीट, झारखंड में बीजेपी को 14, जेएमएम 1 और एजेएसयू को 1 सीट, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 7 सीटें और कांग्रेस को 4 सीट. दिल्ली में बीजेपी को 5 सीटें और आप को दो सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. 


उत्तर प्रदेश- (80 सीट)



  • बीजेपी-70

  • एसपी-4

  • कांग्रेस-2

  • अपना दल-2

  • एसबीएसपी- 1

  • आरएलडी- 1

  • बीएसपी-0


बिहार- (40)



  • बीजेपी- 20

  • जेडीयू- 7

  • आरजेडी- 7

  • आरएनजेपी- 2

  • कांग्रेस- 2

  • अन्य- 1


मध्य प्रदेश- (29)



  • बीजेपी- 24

  • कांग्रेस- 5


ये भी पढ़ें- एक राज्‍य जहां सारी सीटें BJP को, दूसरा राज्‍य जिसमें बीजेपी शून्‍य, जानें देश के दो अहम प्रदेशों का सर्वे