Lok Sabha Elections: 2019 के मुकाबले ममता बनर्जी की TMC को मिल सकता है बंपर फायदा, सर्वे में इतनी सीटें मिलने का अनुमान
India TV CNX Survey: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लोगों का मिजाज जानने के लिए एक सर्वे किया गया. सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी को फायदा होने का अनुमान है. जानें क्या कहते है आंकड़े?
![Lok Sabha Elections: 2019 के मुकाबले ममता बनर्जी की TMC को मिल सकता है बंपर फायदा, सर्वे में इतनी सीटें मिलने का अनुमान Lok Sabha Election 2024 India TV CNX survey on West Bangal Mamata Banerjee TMC seats prediction Opinion Poll results Lok Sabha Elections: 2019 के मुकाबले ममता बनर्जी की TMC को मिल सकता है बंपर फायदा, सर्वे में इतनी सीटें मिलने का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/eff1813da2b5985c0f855b830feadece1690958479405796_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election Opinion Poll: देश में लोकसभा का चुनाव 2024 में होना है. उससे पहले ही एनडीए के खिलाफ 26 दलों की विपक्षी गठबंधन इंडिया बन गई है. ऐसे में अगले साल दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इस बीच इंडिया टीवी सीएनएक्स ने लोकसभा चुनाव से पहले लोगों का रुझान जानने के लिए एक सर्वे किया गया, जिसके नतीजे चौंकाने वाले हो सकते है.
सर्वे के अनुमानों के अनुसार, मौजूदा सत्तारूढ़ एनडीए की एक बार फिर से सरकार बन सकती है. सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को बंपर 318 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया को 175 लोकसभा सीटें मिल सकती हैं. वहीं क्षेत्रीय दलों के साथ अन्य सभी को 50 सीट जीतने का अनुमान है. हालांकि इन सब में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पार्टी की सीटों उछाल आने का अनुमान है. आईए आंकड़ों में समझते हैं.
सर्वे में कौन कहां?
इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी की अगुवाई वाले वर्तमान सत्तारूढ़ बीजेपी को पिछले साल के मुकाबले इस बार लोकसभा सीट में नुकसान होने का अनुमान है. साल 2019 में बीजेपी को अकेले दम पर 303 सीटें मिली थी, जबकि इस सर्वे में पार्टी को 290 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस की बात करें तो देश की सबसे पुरानी पार्टी के सीटों में भी बढ़ोतरी हो सकता है. कांग्रेस के सर्वे में कुल 66 सीट मिली है, जबकि पिछले साल पार्टी को 52 सीटों पर जीत मिली थी.
आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस का लोकसभा सीटों के मामले में देश की चौथी सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान है. सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में 18 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि पिछली बार के मुकाबले वाईएसआर कांग्रेस को 7 सीटों का नुकसान हो सकता है. पार्टी को 2019 में 22 सीटें मिली थी. जबकि बीजेडी पार्टी को पिछली बार के तुलना में एक सीट का फायदा हो सकता है. सर्वे में बीजेडी को 13 सीट मिलने का अनुमान है.
सर्वे में TMC तीसरी सबसे बड़ी पार्टी
सर्वे में आए नतीजों के अनुसार, ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी को पश्चिम बंगाल में दबदबा रहने का अनुमान है. टीएमसी की लोकसभा सीटों में पिछली लोकसभा चुनाव के मुकाबला इस बार सात सीटों की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी को 22 सीटें हासिल हुई थी. जबकि सर्वे के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 29 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को एक, बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें है. अगर ये अंदाजा सही रहता है तो ममता बनर्जी की पार्टी बीजेपी, कांग्रेस के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी.
सर्वे में NDA-INDIA गठबंधन को कितनी सीटें?
- एनडीए- 318
- इंडिया- 175
- अन्य- 50
ये भी पढ़ें- जिस मिजोरम में हो रहा घमासान क्या वहां 2024 में लोकसभा सीट जीत पाएगी बीजेपी, सर्वे के नतीजे देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)