India Tv CNX Survey: 5 साल में BJP के लिए इस राज्य में कुछ नहीं बदला, अब भी जीरो, 2024 में भी 0? सर्वे के आंकड़े चौंकाएंगे
Opinion Poll: तमिलनाडु में बीजेपी को सबसे ज्यादा 4 सीटों पर साल 1999 के लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी. जबकि उसके बाद सिर्फ पीएम मोदी के फर्स्ट टर्म में एक सीट मिली. जानें सर्वे में तामिलनाडु के आंकड़े
![India Tv CNX Survey: 5 साल में BJP के लिए इस राज्य में कुछ नहीं बदला, अब भी जीरो, 2024 में भी 0? सर्वे के आंकड़े चौंकाएंगे Lok Sabha Election 2024 India Tv CNX Survey Tamil Nadu opinion poll Results know DMK AIADMK BJP Congress seats predictions India Tv CNX Survey: 5 साल में BJP के लिए इस राज्य में कुछ नहीं बदला, अब भी जीरो, 2024 में भी 0? सर्वे के आंकड़े चौंकाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/93758f83319eaa6822ae4e5b37342b771690772894309796_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: दक्षिण भारत में तमिलनाडु लोकसभा सीटों की नजरियों से एक बड़ा राज्य है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन का इस राज्य पर खास फोकस है. हालांकि बीजेपी को पिछले चार लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से केवल 2014 में एक सीट मिल सकी थी. ऐसे में पार्टी अपने पुराने साल 1999 की यादों को फिर से जिंदा करने की सोच में है. इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक ताजा सर्वे आया है जो बेहद चौंकाने वाले हैं.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हाल ही में एक सर्वे किया. राज्य में फिर से क्षेत्रीय दलों का दबदबा रहने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को यहां से कुछ हद तक अच्छी सीटें मिल सकती है. सर्वे से बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है. तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीट है.
तमिलनाडु में किसको कितनी सीटें?
इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की सत्तारूढ़ पार्टी DMK फिर से सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. सर्वे में डीएमके को 19 सीटों पर जीतने का अनुमान है. 2019 लोकसभा चुनाव में DMK लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. डीएमके को पिछले चुनाव में 23 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को 20219 में जीरो, जबकि AIADMK को 1 सीट मिली. सर्वे के मुताबिक 2024 में दूसरे नंबर पर भी क्षेत्रीय दल की ही पकड़ रहने का अनुमान है. एआईएडीएमके पार्टी को 8 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. AIADMK बीजेपी की सहयोगी पार्टी और एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.
हालांकि तमिलनाडु में AIADMK की पकड़ मजबूत रही है. पार्टी को लोकसभा चुनाव 2014 में जबरदस्त सीट मिली थीं. एआईएडीएमके राज्य में क्लीन स्वीप की थी. उस चुनाव में पार्टी कुल 39 लोकसभा सीटों में से 37 पर जीतकर आई थी. जबकि एक-एक सीट बीजेपी और पट्टाली मक्कल काची को मिली थी. वहीं कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 में यहां से 8 सीटें मिलने की उम्मीद है, जो कि पिछले चुनाव से एक सीट कम है. जबकि सर्वे में अन्य को 5 सीट मिलने का अनुमान है. 2019 चुनाव में कांग्रेस को यहां से 8 सीट मिली थी.
NDA- INDIA गठबंधन को कितनी सीटें?
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दो बड़े गठबंधन बन गए है. चुनाव में दोनों के बीच दंगल की संभावना साफ तौर पर नजर आने वाली है. फिलहाल, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की पार्टी DMK इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. वहीं AIADMK बीजेपी के साथ है. इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक, देखे किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.
- कुल लोकसभा सीट- 543
- एनडीए- 318
- इंडिया- 175
- अन्य- 50
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)