India Today से India TV CNX तक, किस सर्वे में BJP Congress को कितनी सीटें
सर्वे में कांग्रेस को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों का इजाफा होने का अनुमान है. दो अलग-अगल सर्वे में पार्टी को कितनी सीटों का फायदा नुकसान? जानें क्या कहते है आंकड़े.
Lok Sabha Election 2024 Congress Seat Predictions: लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में अब कुछ ही महीने का समय बचा है. उससे पहले चुनावी रणभूमि में उतरने के लिए दो गठबंधन एनडीए और इंडिया पुरी तरह तैयार है. इस बीच हम दो सर्वे के आंकड़े लेकर आए हैं, जिसमें कांग्रेस की सीटों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. दो सर्वे के आंकड़ों से हम समझेंगे की कांग्रेस की सीटों में फायदा होगा या नुकसान?
एक सर्वे इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन की है, जो इस साल के शुरुआत में जनवरी महीने के आखिरी में की गई थी. दूसरा इंडिया टीवी सीएनएक्स की है, जिसे विपक्ष की इंडिया अलायंस बनने का बाद की गई है. जिसके आंकड़े जुलाई के अंत में जारी की गई. इन दोनों सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी की एनडीए गठबंधन को तीसरी बार भी बहुमत मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को कुछ सीटों का फायदा होने का अनुमान जताया गया है.
इंडिया टुडे में क्या है नेशन का मूड?
सबसे पहले बात करते हैं इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे की जिसमें एनडीए को कुल 543 संसदीय सीटों में 298 पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया था. कांग्रेस की यूपीए को 153 सीटें मिलने का अनुमान था जबकि अन्य को 92 सीटें जाती हुई दिखाया गया. इस सर्वे में कांग्रेस को 2019 चुनाव की तुलना में 16 सीटों की बढ़ोतरी होने के साथ कुल 68 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. बीजेपी को अकेले 284 सीटों पर जीत का अनुमान था जो 2019 के मुकाबले 19 सीटें कम है. वहीं अन्य के खाते में 191 सीटें जाने का अनुमान था. हालांकि एनडीए में पिछले चुनाव के मुकाबले 55 सीटें कम है.
इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे क्या कहते हैं?
इंडिया अलायंस बनने के बाद वाले सर्वे में देखे तो यहां भी बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत मिलते दिखाया गया है. इस सर्वे में एनडीए को 318 सीटें मिली है जबकि, विपक्ष की इंडिया गठबंधन को 175 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का भविष्यवाणी की गई है. इस सर्वे के परिणाम में भी कांग्रेस को फायदा और बीजेपी की सीटों में नुकसान होने का अनुमान है. अकेले की बात करे तो बीजेपी को 290 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 66 सीटें जबकि अन्य को 92 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- India TV CNX Survey: बंगाल में टीएमसी और बीजेपी की टक्कर, किसको कितनी सीटें, जानें सर्वे के आंकड़े