Lok Sabha Election 2024: 'अगला चुनाव मोदी बनाम मोदी होगा! कोई भी विपक्षी उनके सामने नहीं खड़ा हो पाएगा?',- जानिए आखिर क्यों रुचिर शर्मा ने दिया ये बयान
अगला आम चुनाव 2024 मोदी बनाम मोदी ही होने जा रहा है! उनके सामने कोई भी विपक्षी खड़ा नहीं हो सकेगा. ऐसा कहना है लेखक, निवेशक और राजनीतिक टिप्पणीकार रुचिर शर्मा का.
PM Modi: विपक्षी महागठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) सत्ताधारी एनडीए की मोदी सरकार को ब्लॉक करने की तैयारी कर रहा है. इस बीच लेखक, निवेशक और राजनीतिक टिप्पणीकार रुचिर शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस के ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अगला आम चुनाव 2024 मोदी बनाम मोदी ही होने जा रहा है. उनके सामने कोई भी विपक्षी खड़ा नहीं हो सकेगा.
इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को जांच एजेंसियों का उपयोग हथियार की तरह न करने को लेकर भी चेताया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “ जांच एजेंसियों के इस तरह के उपयोग से घरेलू निवेश प्रभावित होगा. रुचिर शर्मा रॉकफेलर इंटरनेशनल के अध्यक्ष और ब्रेकआउट कैपिटल के संस्थापक हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव में वैसे तो अभी कुछ महीने बाकी हैं. बावजूद इसके खुद नरेंद्र मोदी और बीजेपी चाहती है कि विपक्षी मोर्चे की ओर से उनके विरुद्ध कोई चेहरा आगे आए. यदि ऐसा होता है तो उसी क्षण से नरेंद्र मोदी खुद ब खुद सबसे अलग और बेहतर नजर आने लगेंगे. यही वजह है कि विपक्ष के लिए सबसे अच्छी रणनीति चुनाव पूर्व किसी चेहरे को न उतार मोदी बनाम मोदी ही रहने देने में है.
राहुल गांधी की स्थिति
विपक्षी महागठबंधन इंडिया एलायंस की बात करें तो कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पीएम मोदी के सामने मजबूत चेहरे के तौर पर माना जा रहा है. सर्वे में लोकप्रियता के मामले में मोदी की तुलना में वह काफी पीछे तो हैं लेकिन अन्य विपक्ष के नेताओं में सबसे आगे हैं. महागठबंधन में देखें तो राहुल ही सबसे बड़ा चेहरा नजर आते हैं. हालांकि अभी तक इंडिया एलायंस ने अपनी तरफ से कोई चेहरा आगे नहीं बढ़ाया है. मुंबई में इंडिया एलायंस की तीसरी बड़ी बैठक होने जा रही है. इसमें भी कोई चेहरा सामने की उम्मीद बहुत कम है.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: मायावती के इस एलान से यूपी में साफ हुई INDIA गठबंधन की तस्वीर? जानें कौन- कौन दल हैं साथ