Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग की 13 मई को होनी है. इस चरण में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर चुनाव होगा. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से चुनाव लड़ रहे टीडीपी के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. पेम्मासानी ने अपनी कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. वहीं सबसे गरीब उम्मीदवार आंध्र प्रदेश के एक निर्दलीय उम्मीदवार कट्टा आनंद बाबू हैं, जिन्होंने हलफनामें में अपनी कुल संपत्ति मात्र 7 रुपये बताया है.


एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कट्टा आनंद बाबू ने दावा किया है कि उनके पास महज 7 रुपये ही हैं. आनंद बाबू आंध्र प्रदेश के बापटला (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह, महाराष्ट्र के मावल से चुनाव लड़ रहे संतोष उबाले ने 83 रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि भोर विकास रोहिदास ने अपनी संपत्ति 90 रुपये घोषित की है.


28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति


एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने 1,717 में से 1,710 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 476 उम्मीदवारों (28 प्रतिशत) ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. वहीं उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.72 करोड़ रुपये है.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर से चुनाव लड़ रहे तेलुगु देशम पार्टी के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास 5,705 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं, उनके पास 4,568 करोड़ रुपये की संपत्ति है. रेड्डी तेलंगाना के चेवेल्ला से चुनावी मैदान में हैं. 


एडीआर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में भाजपा के 70 उम्मीदवारों में से 65 या 93 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं. जबकि कांग्रेस के 56 कैंडिडेट करोड़पति हैं. उधर शिवसेना (यूबीटी), बीजू जनता दल (बीजेडी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), टीडीपी, भारत राष्ट्र समिति और शिवसेना ने जितने कैंडिडेट उतारे हैं, वो सभी करोड़पति हैं.


पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं और समाजवादी पार्टी के 19 उम्मीदवारों में से 11 (58 प्रतिशत) ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.


चौथे चरण के बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 101.77 करोड़ रुपये है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 23.66 करोड़ रुपये है. चुनावी मैदान में सबसे ज्यादा उम्मीदवार (92) उतारने वाली बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के पास सबसे कम औसत घोषित संपत्ति 1.94 करोड़ रुपये है.


लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में बीजेपी ने 70 उम्मीदवार उतारे हैं, इनमें से 10 प्रत्याशियों के पास 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. पार्टी के लगभग 44.3 प्रतिशत उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच संपत्ति घोषित की. केवल 5 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपये से कम की संपत्ति है.


कांग्रेस के 61 उम्मीदवारों में से 7 की संपत्ति 50 करोड़ रुपये से अधिक है. करीब आठ फीसदी के पास एक करोड़ रुपये से कम की संपत्ति है. दूसरी ओर सपा के 19 प्रत्याशियों में से 8 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ से 10 करोड़ रुपये के बीच है. युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी के 25 उम्मीदवारों में से केवल 1 उम्मीदवार की संपत्ति 1 करोड़ रुपये से कम है, जबकि छह ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 13 मई को लोकसभा के चौथे चरण का मतदान होगा. 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,710 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.


13 मई को होने वाले मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों की सूची



  • आंध्र प्रदेश: अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ले, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसरावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरुपति, राजमपेट , चित्तूर

  • तेलंगाना: आदिलाबाद, पेद्दापल्ले, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़हीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, नलगोंडा, भोंगिर, वारंगल, महबुबाबाद, खम्मम

  • उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराईच 

  • महाराष्ट्र: नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड

  • मध्य प्रदेश: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

  • पश्चिम बंगाल: बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान - दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम 

  • बिहार: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, मुंगेर


यह भी पढ़ें: मतदान होने के कुछ दिन बाद वोटिंग पर्सेंटेज का आंकड़ा कैसे बढ़ जाता है? यहां समझिए पूरी बात