Election 2024: केरल के इस मंत्री के पास न घर है न कार, 20 हजार से ज्यादा किताबों के हैं मालिक
Lok Sabha Election 2024: इसहाक ने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास तिरुवनंतपुरम में ट्रेजरी बचत बैंक में 6,000 रुपये, पेंशनर ट्रेजरी खाते में 68,000 रुपये, एसबीआई बचत खाते में 39,000 रुपये जमा हैं.
Dr Thomas Isaac Net Worth: केरल के दो बार के वित्त मंत्री और चार बार विधायक रह चुके डॉ. थॉमस इसाक इस बार लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. वह एलडीएफ के टिकट पर पथानमथिट्टा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. शनिवार (30 मार्च) को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ उन्होंने एक ऐफिडेविट भी जमा किया है.
इस हलफनामे के मुताबिक, वह केरल के सबसे गरीब उम्मीदवारों में से एक हैं. सादा जीवन जीने के लिए मशहूर डॉ. थॉमस इसाक के पास न तो अपना घर है, न कोई जमीन है और न ही सोने की कोई जूलरी है. डॉ. थॉमस इसाक सीपीएम की केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं.
सबसे बड़ी संपत्ति किताब, कीमत 9.6 लाख रुपये
इसहाक ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास सबसे ज्यादा कीमत की जो संपत्ति है वो उनके तिरुवनंतपुरम स्थित घर में रखी गई किताबें हैं. इस घर में 20 हजार से अधिक किताबें रखी हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 9.6 लाख रुपये है. जिस घर में ये किताबें रखी हैं, वो भी इनका अपना नहीं है. ये घर इनके भाई का है.
सेविंग अकाउंट में जमा हैं करीब 1 लाख 23 हजार रुपये
इसहाक ने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास तिरुवनंतपुरम में ट्रेजरी बचत बैंक में 6,000 रुपये, पेंशनर ट्रेजरी खाते में 68,000 रुपये, एसबीआई बचत खाते में 39,000 रुपये, केएसएफई सुगम खाते में 36,000 रुपये और केएसएफई में फिक्स डिपॉजिट के रूप में 1.31 लाख रुपये जमा हैं. इसहाक ने हलफनामे में अपने निवेश का भी जिक्र किया है. इसके मुताबिक, केएसएफई में चिट फंड की विभिन्न किस्तों में उन्होंने 77,000 रुपये जमा कर रखे हैं. इसके अलावा उनके पास 10,000 रुपये कैश और मलयालम कम्युनिकेशंस में 10,000 रुपये के शेयर हैं.
नामांकन के दौरान मंत्री और विधायक भी रहे मौजूद
डॉ. थॉमस इसाक ने शनिवार सुबह (30 मार्च) करीब 11 बजे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर प्रेम कृष्णन को अपना नॉमिनेशन फॉर्म सौंपा. उनके नामांकन के दौरान उनके साथ मंत्री वीणा जॉर्ज, विधायक चित्तयम गोपकुमार, मैथ्यू टी. थॉमस और प्रमोद नारायणन भी मौजूद रहे. वह खुली जीप में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें