Lok Sabha Election 2024: केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष के सुधाकरन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह विपक्ष के नेता वीडी सतीशन को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे है. यह घटना शनिवार ( 24 फरवरी) को उस समय हुई जब कांग्रेस नेता मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
दरअसल, सुधाकरन और सतीशन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, लेकिन सतीशन 20 मिनट तक इंतजार करने के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इस बात से कांग्रेस नेता निराश हो गए और जब मीडिया ने उनकी मौजूदगी को लेकर सवाल किया तो सुधाकरन उनको लेकर विवादिच टिप्पणी कर दी.
'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं'
इस दौरान सुधाकरन के बगल में बैठे कांग्रेस नेताओं ने उन्हें चेतावनी दी कि टेलीविजन कैमरे चल रहे है और डेस्क पर रखे माइक्रोफोन लाइव हैं. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद दोनों नेताओं ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है.
'नाराज होने की कोई वजह नहीं'
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सतीशन से उनके नाराज होने का कोई कारण नहीं है क्योंकि वह पार्टी के राज्यव्यापी चुनाव मार्च ‘समाराग्नि’ के लिए अनथक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सतीशन को वाईएमसीए के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, इसलिए उन्हें संवाददाता सम्मेलन में पहुंचने में थोड़ी देर हो गई.
'सतीशन मेरे भाई जैसे'
कांग्रेस नेता ने कहा, "मैंने कहा कि मीडिया को बुला लेना और उसे इंतजार कराना ठीक नहीं है. इसके अलावा, कुछ नहीं हुआ. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है." उन्होंने कहा कि जिस तरह मीडिया ने पूरे वाकये को पेश किया, वह सही नहीं है और सतीशन मेरे भाई जैसे हैं.
वहीं, इस घटना को लेकर सीएम पिनाराई विजयन ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट करने का मतलब बीजेपी समर्थक वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का समर्थन करना है.
यह भी पढ़ें- यूपी राज्यसभा चुनाव में कैसे किंगमेकर की भूमिका में आ गए राजा भैया? जानें समीकरण