BJP Election Record: भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दो बार केंद्र में सरकार बना चुकी है और तीसरी बार भी सत्ता में आने की जुगत में लगी है. कुछ सर्वे भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मोदी का जादू अब भी कायम है और बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन फिर से बहुमत हासिल कर सकता है. पर ऐसी स्थिति राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में नहीं दिखती.


इस साल विधानसभा चुनावों के जो नतीजे आए हैं, वो यही बताते हैं. इस साल बीजेपी के हाथ से कर्नाटक जैसा राज्य चला गया. जबकि दिसंबर 2022 में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में भी हार गई थी. इन दोनों ही जगहों पर अभी तक बीजेपी सत्ता में थी.


इस साल हाथ से निकला कर्नाटक


इस साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा था. यहां कांग्रेस ने 224 में से 136 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा 104 से सिमटकर 65 पर आ गई थी. इसके अलावा पार्टी को अलग-अलग राज्यों में हुए कई उप-चुनावों में भी हार का स्वाद चखना पड़ा है. 


यहां कुर्सी बचाने में रही कामयाब


वहीं, इस साल कई जगह पार्टी कुर्सी बचाने में भी सफल रही. मार्च में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे और पार्टी तीनों में अपनी सरकार बचाने में कामयाब रही. त्रिपुरा में बीजेपी ने अकेले तो नगालैंड में सहयोगी एनडीपीपी और मेघालय में सत्ताधारी एनपीपी के साथ गठबंधन करके सत्ता में वापसी की. पिछले साल दिसंबर में दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें से गुजरात में बीजेपी विजयी रही, जबकि हिमाचल प्रदेश में उसे हार का सामना करना पड़ा था.


अब देश के 15 राज्यों में सरकार


अगर देश की बात करें तो अब भारतीय जनता पार्टी की कुल 15 राज्यों में सरकार है. इन राज्यों में देश की करीब 44.35 फीसदी आबादी रहती है. वहीं, कांग्रेस अब 7 राज्यों में सरकार चला रही है. इन राज्यों में देश की आबादी का कुल 30.94 फीसदी हिस्सा रहता है.


ये भी पढ़ें


I.N.D.I.A Meeting: CPM ने पीछे खींचे हाथ, AAP और TMC से कैसे बैठेगा कांग्रेस का समन्‍वय?