LoK Sabha Election 2024 Live: अमेठी-रायबरेली में कौन? कांग्रेस ने दिया अब नया सिग्नल, जानें कब होगा ऐलान
LoK Sabha Election 2024 Live Updates: कांग्रेस गुरुवार (2 अप्रैल, 2024) को यूपी की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.
LIVE
Background
LoK Sabha Election 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को गुजरात के बनासकांठा और साबरकांठा में दो चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी गुरुवार (2 मई,2024) को भी राज्य में कई रैली करेंगे. वहीं यूपी में बीजेपी के लिए केंद्रीय गृह अमित शाह प्रचार करेंगे.
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए गुजरात में प्रचार करेंगी. AAP ने राज्य की भरूच और भावनगर सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. अन्य सीटों पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल कांग्रेस लड़ रही है.
इसके अलावा कांग्रेस आज अमेठी और राृयबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार (1 मई, 2024) को कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे को दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने का अधिकार दिया है. पार्टी अध्यक्ष अगले 24 घंटे में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं.
अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस किसे दे सकती है टिकट
राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 तक अमेठी से सांसद रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर से इस सीट से चुनावी मैदान में उतार जा सकता है. राहुल गांधी अमेठी से 2004 से लगातार तीन बार सांसद रहे हैं, लेकिन 2019 में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरा दिया.
वैसे इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी फिर से केरल की वायनाड सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं माना जा रहा है कि रायबरेली से प्रियंका गांधी को कांग्रेस टिकट दे सकती है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव सात चरणों मे हो रहा है. इसमें से दो चरण हो चुके हैं. तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी.
इनपुट भाषा से भी.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सलमान खुर्शीद की भतीजी के वोट जिहाद वाले बयान पर क्या बोले पीएम मोदी
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम के वोट जिहाद वाले बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति दिखाता है.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 'गठबंधन 'इंडिया' को वोट देने का मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़', सीएम योगी आदित्यनाथ बोले
यूपी के मैनपुरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को वोट देने का मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ है. कांग्रेस तुष्टीकरण कर रही है.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 'भारी बहुमत से जीतेंगे', उमर अब्दुल्ला बोले
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते हुए दावा किया कि भारी बहुमत से जीतेंगे.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 'कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के नेता दुआ कर रहे हैं', पीएम मोदी गुजरात में बोले
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम मोदी ने गुजरात में कहा कि संयोग देखिए कि आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी के नेता दुआ कर रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 'लोग राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते हैं', कांग्रेस नेता दीपक सिंह
अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा कि सारी तैयारियां हो गई है और कांग्रेस कल सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेगी. अमेठी की जनता यहां से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते हैं.