Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पोरबंदर लोकसभा सीट से किया नामांकन, बिहार पहुंचे सीएम योगी

Lok Sabha Election 2024 News Live: PM नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत में लगातार प्रचार कर रहे हैं. वह आज केरल और तमिलनाडु में जनसभा करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी आज राजस्थान के अलवर में एक रोड शो करेंगी.

एबीपी लाइव Last Updated: 15 Apr 2024 02:18 PM
मनसुख मंडाविया ने नामांकन किया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पोरबंदर लोकसभा सीट से नामांकन किया. नामांकन से पहले वह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और फिर एक सभा को संबोधित किया और रोड शो करते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे

जम्मू कश्मीर की सभी सीट जीतेगी बीजेपी-राजनाथ सिंह

जम्मू कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जम्मू-कश्मीर की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.

चंडीगढ़ से कांग्रेस ने मनोज तिवारी को दिया टिकट

कांग्रेस ने चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसको कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कि यहां जुटे हमारे सभी समर्थक देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं और यह लड़ाई बड़ी है.

'पूरे देश में मोदी लहर है'

बीजेपी नेता सीटी रवि ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत दावा किया है. उन्होंने कहा, "पूरे देश में मोदी लहर है. पीएम मोदी की वजह से हम देश में 400 सीटें पार करेंगे और कर्नाटक में हम सभी 28 सीटें जीतेंगे. 

बिहार के औरंगाबाद पहुंचे सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी बिहार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने औरंगाबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी ने 500 साल के इंतजार के बाद भगवान राम को भव्य मंदिर में प्रवेश करते देखा है, यह सब अयोध्या में हुआ था, लेकिन खुशी और उत्साह बिहार में भी था."

'पीएम मोदी ने आदिवासियों को सम्मान दिया'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए त्रिपुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अगरतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "...पीएम मोदी ने आदिवासियों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. कांग्रेस और कम्युनिस्ट वर्षों तक शासन करते रहे, लेकिन एक भी आदिवासी बेटे या बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया गया." आजादी के 75 साल बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया है.

जेपी नड्डा ने मसूरी में लोगों को किया संबोधित

मसूरी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम उस समय को देख रहे हैं, जब हम पीएम मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

जीत को लेकर आश्वस्त हूं- प्रह्लाद जोशी

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख, केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मैंने जो विकासात्मक कार्य किए हैं, उसके कारण मैं 100% आश्वस्त हूं.

पूर्वोत्तर में कांग्रेस की लहर- जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिवा किया है कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है, असम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में हमारे उम्मीदवार मजबूती से लड़ रहे हैं.

कंगना रनौत ने की दलाई लामा से मुलाकात

 मंडी से  उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कंगना ने कहा, "यह एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगी. मुझे लगता है कि उनकी उपस्थिति में होना असाधारण है."

अलाथुर में पीएम मोदी का रोड शो

 लोकसभा चुनाव के लिए केरल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 अप्रैल) को केरल के अलाथुर में रोड शो किया.

फ्लाइंग स्क्वाड ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस हेलीकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने जांच की.

तेजस्वी यादव ने राजनाथ सिंह पर साधा निशाना

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राजनाथ सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मैं राजनाथ सिंह का सम्मान करता हूं. अगर वह (तेजस्वी यादव के मछली खाने के वीडियो पर) ऐसी बातें नहीं कहेंगे, तो पीएम मोदी उनसे कैसे खुश होंगे.अग्निवीर योजना के बारे में बात मत कीजिए, जिसके बारे में देश के युवा हतोत्साहित हैं.''

बीजेपी पर बरसे लालू यादव

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि बीजेपी में चिंता है. वे (बीजेपी) जानते हैं कि वे हार रहे हैं. वे लोगों का मनोबल गिराने के लिए '400 पार' कह रहे हैं.

'कांग्रेस ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू नहीं की'

पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने 10 साल में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू नहीं की, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे लागू किया. लागत प्लस पचास फीसदी मुनाफा मोदी सरकार ने लागू किया और हमने एमएसपी की कीमतें भी बढ़ा दीं. खरीद भी बढ़ाई. कांग्रेस ने 10 साल में सिर्फ 5.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए."

वायनाड पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और वायनाड लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''आज मुख्य लड़ाई आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ है. बीजेपी के लोग और प्रधानमंत्री कहते हैं एक राष्ट्र, एक लोग, एक भाषा और एक नेता. भाषा कोई ऊपर से थोपी हुई चीज नहीं है, भाषा वह है जो व्यक्ति के अंदर से, व्यक्ति के हृदय के अंदर से निकलती है."
 

नया साल केरल के विकास का साल होगा-पीएम मोदी

केरल के पलक्कड़ में एक सार्वजनिक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आप सभी का समर्थन और प्यार देखकर मैं विश्वास से कह सकता हूं कि केरल का यह नया साल एक नई शुरुआत लेकर आया है. यह नया साल केरल के विकास का साल होगा और ये नया साल नई राजनीति की शुरुआत का साल होगा."

महिला कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन एचडी कुमारस्वामी की प्रतिक्रिया

मांड्या में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उनके लिए कोई काम नहीं है, इसलिए वे विरोध कर रही हैं.

मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उतारा है. इसको लेकर मनोज तिवारी ने कहा है कि जो लोग इस चुनाव में 40 दिन के दौरे पर आए हैं, उन्हें 14,600 करोड़ रुपये का काम जरूर दिखेगा, जो हमारे क्षेत्र में हुआ है. उन्होंने कहा कि जो लोग 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग का नेतृत्व कर रहे हैं, वे दिल्ली और दिल्ली के लोगों के प्रति कितने जिम्मेदार हो सकते हैं.
 

मनसुख मंडाविया ने भोजेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर से लोकसभा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले भोजेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.





चुनाव प्रचार के दौरान एल मुरुगन ने किया डांस

 केंद्रीय मंत्री और नीलगिरी से बीजेपी उम्मीदवार एल मुरुगन ने नुनथला गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ डांस किया.





'जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक बन गई है बीजेपी'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीजेपी सिर्फ राजनीतिक दल नहीं बल्कि जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक बन गयी है. देश का जो महत्वकांक्षा है वो पीएम मोदी का मिशन है, जो मोदी का विजन है वो हम सबका मिशन है.

'कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी'

उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से कन्हैया कुमार को लोकसभा टिकट दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी है. वे संघर्ष कर रहे हैं और अस्वीकृत लोगों के साथ इसे मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं."

बीजेपी के घोषणापत्र पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

बीजेपी के घोषणापत्र पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि यह सिर्फ 'संकल्प पत्र' नहीं है बल्कि यह पीएम मोदी की गारंटी है. यह 'संकल्प पत्र' बताता है कि सत्ता में वापसी के बाद मोदी सरकार क्या करेगी.

मसूरी में जनसभा करेंगे नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तराखंड के मसूरी में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम में वह पुडुचेरी में रोड शो करेंगे. जानकारी के मुताबिक नड्डा सोमवार (15 अप्रैल)  सुबह 11:30 बजे मसूरे के गांधी चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर शाम 6 बजे पुडुचेरी के अन्ना सलाई में रोड शो में भाग लेंगे.

सिलीगुड़ी में चुनाव प्रचार करेंगे अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. वह सुबह 10 बजे सिलीगुड़ी में बिजनेस कम्युनिटी और खेल संगठनों के साथ बातचीत करेंगे.

राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहें अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह आज त्रिपुरा, मणिपुर और राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह त्रिपुरा और मणिपुर में जनसभा करेंगे, जबकि शाम में जयपुर में रोड शो करेंगे. 

कठुआ में लोगों को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वह आज दोपहर 12.35 बजे उधमपुर के कठुआ में भी लोगों को संबोधित करेंगे.

मुरादाबाद में जनसभा करेंगी मायावती

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती आज यूपी के मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित कर बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद इरफान सैफी के लिए वोट मांगेंगी. 

मनसुख मांडविया करेंगे नामांकन

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनसुख मांडविया आज दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

मुजफ्फरनगर में जनसभा करेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा करेंगे. अखिलेश दोपहर 1 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे और सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के पक्ष में सभाएं करेंगे. मुजफ्फरनगर से सभा करने के बाद अखिलेश शाम को अपने पैतृक गांव सैफई जाएंगे. 16 अप्रैल को अपनी पत्नी डिंपल यादव के नामांकन में शामिल होंगे.

बिहार में जनसभा करेंगे सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार में औरंगाबाद और नवादा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 12 बजे औरंगाबाद पहुंचेंगे. इसके बाद वह नवादा जाएंगे.

अलवर में एक रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज राजस्थान के अलवर में एक रोड शो करेंगी. इसके बाद वह दौसा में जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी दोपहर 12.45 बजे अलवर में जेल सर्किल से रोड शो शुरू करेंगी. इसके बाद वह दोपहर 2 बजे दौसा के बांदीकुई में जनसभा करेंगी.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी दल जमकर अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में बीजेपी का फोकस पूरी तरह से दक्षिण भारत है. यह ही कारण है बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने दक्षिण भारत में प्रचार- प्रसार कर रहे हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दक्षिण भारत में लगातार प्रचार कर रहे हैं. वह यहां ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में वह सोमवार (12 अप्रैल) को केरल और तमिलनाडु के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह केरल में दो और तमिलनाडु में एक जनसभा करेंगे.


सुबह त्रिशूर में जनसभा करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी सुबह 11 बजे केरल के त्रिशूर में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह दोपहर तिरुवनंतपुरम जाएंगे और 2.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह शाम 4.15 बजे तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में लोगों को संबोधित करेंगे.


केरल जाएंगे राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी भी आज तमिलनाडु और केरल के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह तमिलनाडु के नीलगिरि में चाय बागान के श्रमिकों से बातचीत करेंगे. केरल के वायनाड में जनसंपर्क करेंगे. इसके बाद वह बिशप हाउस जाएंगे. इसके अलावा वह कोझिकोड तट पर जनसभा भी करेंगे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'अच्छी नींद के लिए एक्स्ट्रा पेग लगाएं', कर्नाटक बीजेपी नेता ने महिला मंत्री को दिया सुझाव, भड़की कांग्रेस

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.