Lok Sabha Election 2024 Live: 'NDA से नाराज नहीं, मीटिंग में क्या बात हुई, बताना जरूरी नहीं', बोले उपेंद्र कुशवाहा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आज आ सकती है. इस सूची में भी कई बड़े नेताओं का टिकट कट सकता है.
LIVE
Background
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आज उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं. दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की दो लिस्ट आ चुकी हैं. बीजेपी ने कुल 267 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इनमें से 2 सीटों पर उम्मीदवारों ने खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया. वहीं, कांग्रेस दो लिस्ट में 82 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. अब दोनों पार्टियां उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती हैं.
बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के साथ चुनावी प्रचार में भी जुट गई हैं. पीएम मोदी ने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में रैली की और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष लगातार हिंदू धर्म का अपमान करता रहा है.
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच
महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है. यहां बीजेपी के साथ शिवसेना और एनसीपी का गुट भी गठबंधन में है. राज्य में कुल 48 लोकसभा सीट हैं और इनमें से 20 सीट पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बाकी सीटों पर एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना, अजित पवार के गुट वाली एनसीपी और रामदास आठवले की पार्टी भी दावा कर रही है. ऐसे में एनडीए गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग मुश्किल हो सकती है.
कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव
Lok Sabha Election 2024 Live: जनअधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उनके कांग्रेस में आने के साथ ही उनकी पार्टी का भी कांग्रेस में विलय हो गया. लालू यादव के साथ मुलाकात के बाद पप्पू ने इसके संकेत दिए थे. वह पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
बीजेपी-बीजेडी गठबंधन पर फैसला नहीं- अमित शाह
Lok Sabha Election 2024 Live: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के बीच गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता पीएम मोदी को पसंद करती है और आगामी चुनाव में उनकी पार्टी सफलता हासिल करेगी.
उपेंद्र कुशवाहा बोले- NDA से नाराज नहीं
Lok Sabha Election 2024 Live: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है, एनडीए में नाराज नहीं हूं. सीट बंटवारे के ऐलान से पहले शीट शेयरिंग पर क्या चर्चा हुई थी हमसे एनडीए में इसको सार्वजनिक करना जरुरी नहीं. अब 1 लोकसभा सीट मिली है. 1 विधान परिषद की सीट मेरी पार्टी को दी जाएगी. कल दिल्ली में बिहार BJP प्रभारी विनोद तावड़े से मेरी मुलाकात हो गई है.
हाजीपुर से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव- चिराग पासवान
Lok Sabha Election 2024 Live: चिराग पासवान ने abp से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा है कि वो एनडीए के प्रत्याशी के रूप में हाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. चिराग ने कहा है कि वो हर चुनौती के लिए तैयार हैं. समय ने मेरे साथ न्याय किया है.
झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, विधायक कांग्रेस में शामिल
Lok Sabha Election 2024 Live: झारखंड की मांडू सीट से बीजेपी विधायक जय प्रकाश पटेल कांग्रेस में शामिल हुए. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने जेपी पटेल को कांग्रेस में शामिल करवाया.