Lok Sabha Election 2024 Live: 'NDA से नाराज नहीं, मीटिंग में क्या बात हुई, बताना जरूरी नहीं', बोले उपेंद्र कुशवाहा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आज आ सकती है. इस सूची में भी कई बड़े नेताओं का टिकट कट सकता है.

एबीपी लाइव Last Updated: 20 Mar 2024 04:06 PM
कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव

Lok Sabha Election 2024 Live: जनअधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उनके कांग्रेस में आने के साथ ही उनकी पार्टी का भी कांग्रेस में विलय हो गया. लालू यादव के साथ मुलाकात के बाद पप्पू ने इसके संकेत दिए थे. वह पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

बीजेपी-बीजेडी गठबंधन पर फैसला नहीं- अमित शाह

Lok Sabha Election 2024 Live: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के बीच गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता पीएम मोदी को पसंद करती है और आगामी चुनाव में उनकी पार्टी सफलता हासिल करेगी.

उपेंद्र कुशवाहा बोले- NDA से नाराज नहीं

Lok Sabha Election 2024 Live: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है, एनडीए में नाराज नहीं हूं. सीट बंटवारे के ऐलान से पहले शीट शेयरिंग पर क्या चर्चा हुई थी हमसे एनडीए में इसको सार्वजनिक करना जरुरी नहीं. अब 1 लोकसभा सीट मिली है. 1 विधान परिषद की सीट मेरी पार्टी को दी जाएगी. कल दिल्ली में बिहार BJP प्रभारी विनोद तावड़े से मेरी मुलाकात हो गई है. 

हाजीपुर से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव- चिराग पासवान

Lok Sabha Election 2024 Live: चिराग पासवान ने abp से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा है कि वो एनडीए के प्रत्याशी के रूप में हाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. चिराग ने कहा है कि वो हर चुनौती के लिए तैयार हैं. समय ने मेरे साथ न्याय किया है. 

झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, विधायक कांग्रेस में शामिल

Lok Sabha Election 2024 Live: झारखंड की मांडू सीट से बीजेपी विधायक जय प्रकाश पटेल कांग्रेस में शामिल हुए. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने जेपी पटेल को कांग्रेस में शामिल करवाया.

22 मार्च को होगी बीजेपी सीईसी की बैठक

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बीजेपी सीईसी की बैठक 22 मार्च को होगी. बीजेपी मुख्यालय में शाम 6 बजे से मीटिंग शुरू होगी. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मीटिंग की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे. मीटिंग में यूपी, आंध्र, सिक्किम, राजस्थान, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा और बाकी राज्यों की बची हुई सीटों पर उम्मीदवार तय होंगे.

पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में होगा विलय?

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में नया मोड़ आया है. सूत्रों के मुताबिक पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में हो सकता है विलय. पूर्णिया से कांग्रेस के टिकट पर पप्पू यादव लड़ सकते हैं चुनाव.

आज 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए आज फिर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. सूत्रों के मुताबिक आज 30 नामों की लिस्ट जारी हो सकती है. तेलंगाना और कर्नाटक के लिए आज हो सकता है उम्मीदवारों का एलान.

कांग्रेस-आरजेडी की दिल्ली में बैठक

Lok Sabha Election 2024 Live: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस –आरजेडी नेताओं की आज 11 बजे दिल्ली में बैठक होगी. माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग फार्मूले के औपचारिक ऐलान से पहले ये अंतिम बैठक होने जा रही है.

तमिलनाडु में बीजेपी-PMK में सीट शेयरिंग फाइनल

Lok Sabha Election 2024 Live: तमिलनाडु में बीजेपी और पीएमके के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो गया है. समझौते में पीएमके 10 लोकसभा सीट और बीजेपी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पहले बीजेपी AIDMK को भी जोड़ना चाहती थी, मगर इनकार करने के बाद PMK और बीजेपी ने गठबंधन किया है.

अफवाहों को रोकने के लिए मेटा की खास तैयारी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अफवाहों को रोकने के लिए मेटा ने खास तैयारी की है. मेटा कंपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम और थेड्स जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट का स्वामित्व रखती है.

'शक्ति' मुद्दे पर डिंपल का बयान

Lok Sabha Election 2024: 'शक्ति' मुद्दे पर समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव की पत्नि डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि सरकार कैसे लोगों को असली मुद्दों से गुमराह कर रही है.

शशि थरूर ने सीपीआई पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इससे उनके वोट कटेंगे और इसका फायदा सिर्फ बीजेपी को होगा. उन्होंने कहा कि अगर वाम दल विपक्षी एकता को लेकर चिंतित है तो उनका चुनावी अभियान पूरी तरह कांग्रेस के खिलाफ क्यों रहा है. वह बीजेपी के खिलाफ प्रचार क्यों नहीं कर रहे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आज उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं. दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की दो लिस्ट आ चुकी हैं. बीजेपी ने कुल 267 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इनमें से 2 सीटों पर उम्मीदवारों ने खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया. वहीं, कांग्रेस दो लिस्ट में 82 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. अब दोनों पार्टियां उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती हैं.


बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के साथ चुनावी प्रचार में भी जुट गई हैं. पीएम मोदी ने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में रैली की और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष लगातार हिंदू धर्म का अपमान करता रहा है.


महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच
महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है. यहां बीजेपी के साथ शिवसेना और एनसीपी का गुट भी गठबंधन में है. राज्य में कुल 48 लोकसभा सीट हैं और इनमें से 20 सीट पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बाकी सीटों पर एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना, अजित पवार के गुट वाली एनसीपी और रामदास आठवले की पार्टी भी दावा कर रही है. ऐसे में एनडीए गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग मुश्किल हो सकती है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.