Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने किया 3 उम्मीदवारों की ऐलान, अब शुक्रवार को जारी करेगी घोषणापत्र
Lok Sabha Election 2024 News Live: दिल्ली में बीजेपी घोषणा पत्र समिति की दोपहर 3 बजे दूसरी बैठक भी होगी. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में प्रचार करेंगे.
LIVE
Background
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों का तूफानी प्रचार हो रहा है. सभी पार्टियों ने अपने दिग्गजों को सियासी समर में उतार दिया है. जहां पहले फेज के लिए चुनावी शोर हावी है, वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. दूसरे चरण में देशभर की कुल 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे.
इस बीच चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के जमुई और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी तमिलनाडु में जनसभा करेंगे, जबकि जेपी नड्डा उत्तराखंड में प्रचार करेंगे. दिल्ली में बीजेपी घोषणा पत्र समिति की दोपहर 3 बजे दूसरी बैठक भी होगी.
मथुरा सीट से पर्चा भरेंगी हेमा मालिनी
उधर केरल की वायनाड सीट से BJP उम्मीदवार के. सुरेंद्रन आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, यूपी की मथुरा सीट से हेमा मालिनी करेंगी पर्चा दाखिल कांग्रेस नेता पप्पू यादव सुबह 10 बजे बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय नामांकन करेंगे. इस सीट पर RJD से बीमा भारती पहले ही नामांकन कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के पास कितनी है खेती की जमीन?
कांग्रेस शुक्रवार को जारी करेगी घोषणापत्र
आगामील लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी शुक्रवार यानी 5 अप्रैल को घोषणापत्र जारी करेगी. कांग्रेस का घोषणापत्र पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित होगी. ये घोषणापत्र कांग्रेस मुख्यालय से जारी किया जाएगा और इस दौरान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जिन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, गुजरात में उतारे तीन उम्मीदवार
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार रात एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने गुजरात की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस ने सुरेंद्रनगर से रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीरा भाई जोटवा और वडोदरा से जसपाल सिंह पढियार को टिकट दिया है.
Lok Sabha Election 2024 Live: झारखंड मुक्ति मोर्चा की पहली लिस्ट
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा आम चुनाव को लेकर प्रथम सूची जारी की, नलिन सोरेन दुमका लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे तो मथुरा प्रसाद महतो गिरिडीह से अपना दावेदारी करेंगे.
Lok Sabha Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में जनसभा करने आया था तब उन्होंने एक बड़ा मंच बीच में बनाकर मैदान छोटा कर दिया था, मैंने तब उनसे कहा था कि जनता आपको जवाब देगी लेकिन आज उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और मैदान खुला रखा... इसलिए मैं बंगाल सरकार का कोई रुकावट न करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं."
अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव से पहले सभी एजेंसियों को काम पर लगा दिया गया है. राज्य के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है.