Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने किया 3 उम्मीदवारों की ऐलान, अब शुक्रवार को जारी करेगी घोषणापत्र

Lok Sabha Election 2024 News Live: दिल्ली में बीजेपी घोषणा पत्र समिति की दोपहर 3 बजे दूसरी बैठक भी होगी. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में प्रचार करेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Apr 2024 10:50 PM
कांग्रेस शुक्रवार को जारी करेगी घोषणापत्र

आगामील लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी शुक्रवार यानी 5 अप्रैल को घोषणापत्र जारी करेगी. कांग्रेस का घोषणापत्र पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित होगी. ये घोषणापत्र कांग्रेस मुख्यालय से जारी किया जाएगा और इस दौरान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जिन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, गुजरात में उतारे तीन उम्मीदवार

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार रात एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने गुजरात की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस ने सुरेंद्रनगर से रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीरा भाई जोटवा और वडोदरा से जसपाल सिंह पढियार को टिकट दिया है.

Lok Sabha Election 2024 Live: झारखंड मुक्ति मोर्चा की पहली लिस्ट

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा आम चुनाव को लेकर प्रथम सूची जारी की, नलिन सोरेन दुमका लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे तो मथुरा प्रसाद महतो गिरिडीह से अपना दावेदारी करेंगे.

Lok Sabha Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में जनसभा करने आया था तब उन्होंने एक बड़ा मंच बीच में बनाकर मैदान छोटा कर दिया था, मैंने तब उनसे कहा था कि जनता आपको जवाब देगी लेकिन आज उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और मैदान खुला रखा... इसलिए मैं बंगाल सरकार का कोई रुकावट न करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं."

अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव से पहले सभी एजेंसियों को काम पर लगा दिया गया है. राज्य के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. 

पिथौरागढ़ में जेपी नड्डा की बैठक

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अभिनंदन किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद.
 

'नेशनल कॉन्फ्रेंस बिना शर्त समर्थन देगी कांग्रेस'

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का कहना है कि कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीनों उम्मीदवारों को बिना शर्त समर्थन देने का आश्वासन दिया है. दोनों दल पांच सीटों पर एक साथ लड़ेंगे और एक-दूसरे की जीत सुनिश्चित करेंगे.

वैभव गहलोत नामांकन किया

 राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राज्य की जालोर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.

बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ

पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.

'बिखरी हुई है कांग्रेस'

कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने पर संजय निरुपम ने कहा, "मैंने कल एक घोषणा की और मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया. मुझे लगता है कि उन्होंने यह फैसला मेरे इस्तीफा देने के ठीक बाद किया है."  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई है और पार्टी के अन्य नेता भी कह चुके हैं कि इसकी विचारधारा दिशाहीन है."

एचडी कुमारस्वामी ने नामांकन किया

मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से जेडीएस-बीजेपी उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

'अनुच्छेद 370 को हटाकर पीएम ने मिसाल कायम की'

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ''पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर एक मिसाल कायम की है कि अगर संविधान में कोई गलत अनुच्छेद है तो उसे बदला जाना चाहिए.

राजीव चंद्रशेखर ने किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

असम में जीत का भरोसा- भूपेन कुमार बोरा

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा है कि असम में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. सबसे पहले ऊपरी असम की पांच सीटों पर चुनाव होंगे और हमें वहां अपनी जीत का पूरा भरोसा है.

'पीएम मोदी से सीखें महिलाओं का सम्मान करना'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला  के बयान पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का कहना है, "वे केवल लोकप्रिय लोगों को निशाना बनाते हैं, क्योंकि जो लोग लोकप्रिय नहीं हैं, उनको निशाना बनाने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. उन्हें पीएम मोदी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए.

'अखिलेश यादव का फैसला स्वीकार'

 मेरठ से उम्मीदवार बदलने की खबरों के बीच  अतुल प्रधान ने कहा है कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्णय है, वो स्वीकार है! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे.

अमित शाह ने ईश्वरप्पा दिल्ली बुलाया

कर्नाटक के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री एस ईश्वरप्पा को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली मिलने बुलाया है. दोनों नेताओं के बीच आज मुलाकात हो सकती है. ईश्वरप्पा ने शिवमोगा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है. वह अपने बेटे को टिकट न दिए जाने से नाराज थे.

'पीएम मोदी को वोट देगी जनता' 

अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा ''मैं कई सालों से अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम कर रही हूं. यह मेरे और मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक बड़ा दिन है."  लोग राष्ट्र निर्माण, विकास और राष्ट्र के हित के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे और उन्हें वोट देंगे.

मेरठ में भी मुरादाबाद जैसे हालात?

समाजवादी पार्टी मेरठ लोकसभा सीट पर फिर से प्रत्याशी को बदल सकती है. इससे पहले पार्टी ने अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया तो अब अतुल का टिकट कटने की चर्चा भी तेज है. इस संबंध में सपा प्रमुख अखिलेश यादव आखरी फैसला लेंगे. फिलहाल अतुल प्रधान और अखिलेश यादव की बीच बैठक चल रही है.

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, "कांग्रेस पार्टी आज जिस दिशाहीन तरीके से आगे बढ़ रही है, उससे मैं सहज महसूस नहीं करता. मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं. इसलिए मैं सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."





जारी रहेगा AAP का प्रदर्शन

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन पर आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल ने कहा है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारे सभी नेता जेल से रिहा नहीं हो जाते.

हमारे पास भी कुछ जादू है- हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी देश के पीएम होंगे. हमारे पास भी कुछ जादू है. हर कोई हमें वोट देगा.

'यह चुनाव प्रवासी और बृजवासी के बीच है'

मथुरा से कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश धनगर ने बीजेपी नेता हेमा मालिनी पर तंज करते हुए कहा कि यह चुनाव 'प्रवासी' और 'बृजवासी' के बीच है.  यह बृज के परिवारों की लड़ाई है.

संजय निरुपम मीडिया को करेंगे संबोधित

कांग्रेस से निकाले जाने के बाद आज संजय निरुपम करेंगे बड़ा ऐलान. वह सुबह साढ़े 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्हें पार्टी विरोधी बयानबाजी और गतिविधियों को लेकर कांग्रेस ने पार्टी से आउट कर दिया है.

बीजेपी की घोषणापत्र समिति की बैठक

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की घोषणापत्र समिति गुरुवार (4 अप्रैल) को दोपहर 3 बजे दूसरी बैठक करेगी.

चिराग पासवान के जीजा के लिए प्रचार करेंगे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद आज बिहार में पीएम मोदी की पहली रैली होगी. वह जमुई में प्रचार करेंगे. यहां से चिराग पासवान के जीजा हैं NDA के उम्मीदवार हैं.

कूचबिहार में प्रचार करेंगी ममता बनर्जी

एक ओर जहां पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल फूंकेंगे और कूचबिहार में रैली करेंगे तो वहीं, सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कूचबिहार में प्रचार करेंगी.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों का तूफानी प्रचार हो रहा है. सभी पार्टियों ने अपने दिग्गजों को सियासी समर में उतार दिया है. जहां पहले फेज के लिए चुनावी शोर हावी है, वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. दूसरे चरण में देशभर की कुल 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे.


इस बीच चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के जमुई और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी तमिलनाडु में जनसभा करेंगे, जबकि जेपी नड्डा उत्तराखंड में प्रचार करेंगे. दिल्ली में बीजेपी घोषणा पत्र समिति की दोपहर 3 बजे दूसरी बैठक भी होगी.


मथुरा सीट से पर्चा भरेंगी हेमा मालिनी
उधर केरल की वायनाड सीट से BJP उम्मीदवार के. सुरेंद्रन आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, यूपी की मथुरा सीट से हेमा मालिनी करेंगी पर्चा दाखिल कांग्रेस नेता पप्पू यादव सुबह 10 बजे बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय नामांकन करेंगे. इस सीट पर RJD से बीमा भारती पहले ही नामांकन कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के पास कितनी है खेती की जमीन?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.