Lok Sabha Election 2024 Live: मुरादाबाद में ओवैसी ने उतार दिया उम्मीदवार, वकी रशीद आमिर को दिया टिकट
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बीजेपी आज लोकसभा चुनावों के लिए 7वीं लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं कांग्रेस ने यूपी समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए CEC की बैठक बुलाई है.
LIVE
Background
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के पहले चरण के लिए नामांकन (Lok Sabha Election First Phase Nomination Last Date) की आज (27 मार्च 2024) आखिरी तारीख है. लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के तहत अलग-अलग राज्यों में 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. 17 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी. इन जगहों पर नामांकन के लिए आखिरी तारीख आज है.
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नॉमिनेशन फॉर्म की जांच 28 मार्च को होगी और कैंडिडेट्स 30 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे. हालांकि बिहार में होली के चलते नॉमिनेशन फॉर्म 28 मार्च तक दाखिल कर सकेंगे. नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज नामांकन दाखिल करेंगे, वहीं अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कस्वा चूरू में और बीकानेर गोविदं राम मेघवाल करेंगे नामांकन दाखिल करेंगे.
लोकसभा चुनावों की तारीखों के नजदीक आते ही पार्टियां अपनी तैयारियों को परफेक्ट बनाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी उम्मीदवारों को फाइनल करने में लगी हुई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी आज (27 मार्च 2024) लोकसभा उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट (BJP Lok Sabha Candidates 7th List) जारी कर सकती है. बीजेपी (BJP) ने अब तक अपनी 6 लिस्ट में 405 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए 7 लिस्ट जारी कर चुकी है. आज पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति (Congress CEC Meeting Updates) की बैठक बुलाई है, जिसमें यूपी (Congress Uttar Pradesh Lok Sabha Candidates Suspence) पर सस्पेंस खत्म हो सकता है. इसके अलावा कांग्रेस इस मीटिंग में यूपी के अलावा, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार और गोवा के उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है.
Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस में दानिश अली को टिकट मिलने का विरोध
दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर दानिश अली को टिकट दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी से सस्पेंड किया गया था. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए और उन्हें अमरोहा लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.
Lok Sabha Election 2024 Live: पूर्णिया से पप्पू यादव को टिकट मिलना मुश्किल
पप्पू यादव ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है और वह पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसी सीट पर बीमा भारती ने आरजेडी से टिकट मिलने का दावा किया है. वह 3 अप्रैल को नामांकन भी कर सकती हैं. बिहार में आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में पप्पू यादव को टिकट मिलना मुश्किल है.
Lok Sabha Election 2024 Live: 31 मार्च को विपक्षी गठबंधन की रैली
दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अरविंद सिंह लवली ने कहा "हम पहले भी कह चुके हैं कि 31 मार्च को होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की रैली लोकत्रंत को बचाने की लड़ाई है. लोकतंत्र बचाने के लिए दिल्ली से आवाज उठाई जाएगी. हमारे नेता इसका समर्थन करेंगे. लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में हम गठबंधन के सभी साथियों के साथ खड़े हैं."
Lok Sabha Election 2024 Live: मुरादाबाद से रुचि को टिकट मिलने पर एसटी हसन का बयान
मुरादाबाद लोकसभा सीट से रुचि वर्मा के नामांकन पर एसटी हसन ने कहा है "वह आधिकारिक उम्मीदवार हैं. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है. यह पार्टी का फैसला है, वह किसी को भी चुनाव लड़ा सकते हैं. मैंने हमेशा से ही नफरत की राजनीति की आलोचना की है और इसी दिशा में आगे बढ़ूंगा. मैं दिवंगत मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की विचारधारा के साथ हूं."
AIMIM ने मुरादाबाद में उतार दिया उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट
मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के डॉक्टर एसटी हसन का टिकट कटते ही असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने अपने पार्टी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. ओवैसी की AIMIM ने मुरादाबाद में वकी रशीद आमिर को अपने चुनाव चिन्ह पर चुनावी रण में उतार दिया है. वकी रशीद आमिर AIMIM के मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष हैं.