Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी पर भड़कीं ममता बनर्जी, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
Lok Sabha Election: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा तक आज कई नेता रैलियां करेंगे.
तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस के घोषणापत्र पर हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार और बीजेपी नेता माधवी लता ने कहा, "विधानसभा के समय पर भी वे(कांग्रेस) एक घोषणापत्र जारी करते हैं. उसे वे आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं. जब विधानसभा चुनाव के ही वादे पूरे नहीं किए गए हैं और आप(कांग्रेस) कुछ नया जारी कर रहे हैं, तो लोगों का विश्वास तो उठ ही जाएगा."
राजस्थान में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा, "कांग्रेस कपोल कल्पित बातें कर रही है. कांग्रेस ने अपने इतने उम्मीदवार भी खड़े नहीं किए कि अगर सारे जीतें तब भी वे अपनी सरकार बना पाएं. उन्हें पता है कि उन्हें सरकार नहीं बनानी. गैर जिम्मेदाराना बातें करना कांग्रेस के नेताओं की आदत है. वे आरक्षण का मुद्दा उठाकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कभी कामयाब नहीं होंगे."
कर्नाटक कांग्रेस ने मल्लेश्वरम में बेंगलुरु उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार शोभा करंदलाजे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है. पार्टी ने उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस के घोषणापत्र पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि क्या आप सभी को लगता है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी? 2018 के विधानसभा चुनाव (छत्तीसगढ़) में उन्होंने 36 वादे किए और सीधे 5 साल तक सरकार चलाने का मौका मिला. क्या उन्होंने उनमें से कुछ को पूरा किया? उन्होंने लोगों का विश्वास पूरी तरह से खो दिया है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अलीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की गारंटी शून्य है. बीजेपी दो साल से जीती है, विधायक जीते हैं, एमपी उत्तर बंगाल से जीते हैं. उन्होंने लगभग 10 लाख चाय बागान मजदूरों से चाय की पत्तियां लेना बंद कर दिया. हमारी सरकार ने उन लोगों का समर्थन किया.
पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि वह तथाकथित ग्रैंड ओल्ड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं? मैं पूछूंगा कि 34,000 वर्ग किमी में कौन अफीम खाता था. 1962 में चीन ने जमीन हड़प ली थी. हमारी सरकार ने चीन को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है.
घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमें आरएसएस, बीजेपी और पीएम मोदी की बनाई रणनीति की बुनियाद को समझने की जरूरत है. जिस तरह से अडानी का बंदरगाहों, बुनियादी ढांचे और डिफेंस में मोनोपॉली है, उसी तरह से पीएम मोदी ने ईडी, सीबीआई और आयकर का उपयोग करके राजनीतिक मोनोपॉली बना ली है.
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि वंशवाद की राजनीति को लेकर कहा कि मेरे बेटे संतोष कुमार ने यूनिसेफ में काम किया है. 10 साल तक वो पोल पर खड़े होकर स्टीकर लगाते रह, लेकिन जब मैं राजनीति में अकेला पड़ गया, तब उन्हें एहसास हुआ और उन्होंने मेरी मदद की.
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 को खत्म करने ,महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की 'गारंटी' दी है
अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 'श्रमिक न्याय' के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है.
कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में 'युवा न्याय' के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है. उसने 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है.
कांग्रेस पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में AICC मुख्यालय में अपना घोषणापत्र जारी किया. इसे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में जारी किया गया.
कांग्रेस के घोषणापत्र पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि हर पार्टी अपना घोषणापत्र लेकर आती है, लेकिन एक पार्टी जो सालों तक सत्ता में थी और सत्ता में रहने के बावजूद आज वोट मांगने के लिए होर्डिंग लगा रही है.
2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और अन्य पार्टी नेता दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे.
बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट से इंडिया अलायंस के उम्मीदवार को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि ऐसी अटकलें हैं कि आलोक मेहता (मेरे खिलाफ) चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने लालू यादव को चुनौती दी थी कि वह अपना उम्मीदवार लेकर आएं, अगर मैं हार गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. अगर आप हार गए तो आप और आपका पूरा परिवार राजनीति छोड़ देगा, लेकिन अब तक वे कोई उम्मीदवार नहीं लाए हैं, लेकिन इस बार आलोक मेहता को लाने की अटकलें हैं.
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने डीएमके पर निशाना साधा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि डीएमके महिलाओं का अपमान करती है. अब यही बीमारी कांग्रेस पार्टी में भी फैल रही है. भारत की जनता देख रही है और 2024 के चुनाव में वे उन्हें सबक सिखाएगी.
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष और कोयंबटूर से उम्मीदवार के अन्नामलाई ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो किया.
केरल विधानसभा के नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने दूरदर्शन पर 'द केरल स्टोरी' फिल्म की स्क्रीनिंग पर भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखा.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि विकास और सुशासन हमारे दो एजेंडे हैं. हम इस चुनाव में जो कर रहे हैं, उसके आधार पर पीएम मोदी का काम जमीन पर पहुंचा है.
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी के वाहन की कल चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने जांच की.
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे नाम की घोषणा (लोकसभा उम्मीदवारी के लिए) पश्चिम बंगाल और देश में सबसे पहले की गई, मैंने जो हमने ईमानदारी और सच्चाई से काम करने की कोशिश की है शायद यह उसी का नतीजा है.
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महाविकास अघाड़ी की हैं. शिवसेना का नजरिया स्पष्ट है कि हमें सभी सीटें जीतनी हैं. सांगली सीट शिवसेना के पास है, जिससे कुछ लोग नाराज हो सकते हैं. हम सांगली की सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी असम अध्यक्ष भाबेश कलिता ने कहा कि दिलीप सैकिया इस क्षेत्र में अधिक वोटों से जीतेंगे. हमें उम्मीद है कि 14 में से 13 सीट हम ही जीतेंगे.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज फिर से बैठक होगी. बैठक में दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अलीगढ़, अमरोहा और मुरादाबाद के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह अलीगढ़ में कोल विधानसभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भी सम्मिलित होंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बागपत और अलीगढ़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे. योगी आज दोपहर 12.10 बजे बागपत के गेटवे इंटरनेशनल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार (5 अप्रैल) अपना घोषणापत्र जारी करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए आज सुबह 11.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. घोषणापत्र लॉन्च के तुरंत बाद, कांग्रेस 6 अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में मेगा रैलियां आयोजित करेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के चुरु में आज दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड के हरिद्वार में सुबह 10.50 बजे माया देवी मंदिर जायेंगे और वहां पूजन-अर्चन करेंगे. इसके ठीक बाद वे माया देवी मंदिर में ही साधु-संतों का सान्निध्य प्राप्त करेंगे.
रोड शो करेंगे जेपी नड्डा
नड्डा दोपहर 12:20 बजे हरिद्वार में आर्यन नगर से लेकर ऋषिकुल ग्राउंड तक रोड शो करेंगे और फिर दोपहर 1:20 बजे वे ऋषिकुल यूनिवर्सिटी, हरिद्वार में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, शक्तिकेंद्र संयोजक और प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन के अतिरिक्त पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -