Lok Sabha Election 2024 Live: छोटा काम करके डुगडुगी बजाती थीं सरकारें- विपक्ष पर पीएम मोदी का सियारी वार

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच आज मीटिंग्स का दिन है. बीजेपी-कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समितियों की आज बैठक है, वहीं चुनाव आयोग ने भी आज बैठक बुलाई है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 11 Mar 2024 01:50 PM
छोटा काम करके डुगडुगी बजाती थीं सरकारें- पीएम मोदी

Lok Sahbha Election 2024 Live Updates: गुरुग्राम मे पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है, पहले की सरकार एक छोटा काम करके 5 साल उसकी डुगडुगी बजाती थी. देश के कोने-कोने से लोग यहां जुड़े हैं. आज से दिल्ली --हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिये बदल जायेगा. मैं दिल्ली एनसीआर और हरियाणा की जनता को इस आधुनिक एव्सपप्रेसवे के लिये बधाई देता हूं.

दूसरी लिस्ट से पहले बोले कमलनाथ- छिंदवाड़ा नहीं छोड़ूंगा

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार है, इस बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि वो छिंदवाड़ा नहीं छोड़ेंगे.

बीजेडी, पवन कल्याण, नायडू के पीछे भार रहे पीएम मोदी- जयराम रमेश

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "...पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि INDIA (गठबंधन) क्या है, वे अकेले ही काफी हैं, लेकिन अब वे बीजेडी, पवन कल्याण और चंद्रबाबू नायडू के पीछे भाग रहे हैं, NDA को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं... INDIA में दो . होते हैं, दो I-…

सोनिया 2004 में जयराम रमेश को दिया था इलेक्शन जीतने का फॉर्मूला

Lok Sabha Election 2024 Live Updates:कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "... 2004 के चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने हमसे एक बात कही थी कि आप लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि इस प्रकार से देखें कि सभी 29 राज्यों में यह चुनाव हो रहे हैं और उसका नतीजा लोकसभा चुनाव के रूप में निकलेगा और उस वक्त भी यही…

मध्य प्रदेश कांग्रेस को लगेगा आज झटका

Lok Sabah Election 2024 Live: मध्यप्रदेश कांग्रेस को आज फिर झटका लगने वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक आज BJP जॉइन करेंगे. वो विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गए थे. 

कुरुक्षेत्र में बोले केजरीवाल, हमारे साथ धर्म

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अरविंद केजरीवाल बोले- लोकसभा चुनाव में धर्म और अधर्म की लड़ाई...हमारे साथ धर्म है बीजेपी के पास अधर्म...हमारे साथ देशभक्त है और बीजेपी के पास अंधभक्त.

चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

Lok Sabha Election 2024 Live: चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है. डिटेल्स के लिए डेडलाइन बढ़ाने की SBI की याचिका को सुप्रीम कोर्ट सुनेगा. SBI के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही वाली अर्जी पर भी सुनवाई होगी.

सब चाहते हैं उनके हो जाएं चिराग

Lok Sabha Election 2024 Live: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हर दल उनकी पार्टी को अपने खेमे में रखना चाहता है.  पासवान के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि वह बेहतर पेशकश करने वाले के साथ जा सकते हैं. 

150 सीटों पर उम्मीदर तय करेगी बीजेपी

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच आज (11 मार्च 2024) शाम 6 बजे BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. सूत्र बताते हैं कि इसमें 150 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय हो सकता है.

दूसरी लिस्ट के लिए कांग्रेस आज फाइनल करेगी नाम

Lok Sabha Election 2024 Live Updats: आज शाम को कांग्रेस की सीईसी (Congress CEC Meeting) की दूसरी मीटिंग होने जा रही है, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, एमपी गुजरात, बिहार, असम की कई सीटों पर उम्मीदवार तय होने हैं. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों का ना जारी किया था.


 

आज चुनाव आयोग की मीटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच आज दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने जा रही है. चुनावी राज्यों के ऑब्जर्वर्स के साथ चुनाव आयोग आज एक बैठक करने जा रहा है. ये बैठक लोकसभा चुनावों की अंतिम तैयारियों को लेकर बुलाई गई है.

पंजाब में बिगुल फूंकेंगे अरविंद केजरीवाल

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: आज पंजाब में अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. आज सुबह करीब 10.30 बजे वह मोहाली में एक समारोह में शामिल होंगे.

बीजेपी-बीजेडी के बीच आज गठबंधन का ऐलान

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन को लेकर सीटों का फॉर्मूला करीब-करीब फाइनल हो गया है. इस संबंध में दिल्ली में आज (11 मार्च 2024) एक और मीटिंग होने वाली है. सूत्र बताते हैं कि ये मीटिंग बहुत निर्णायक कही जा रही है. 

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों का ऐलान कभी भी हो सकता है, इस बीच इलेक्शन कमीशन बड़ी तैयारियों में लगा हुआ है. केंद्रीय चुनाव आयोग की आज (11 मार्च 2024) दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में चुनावी राज्यों के ऑब्जर्व्स शामिल होंगे. ये वो बैठक होती है, जिसमें चुनाव आयोग अंतिम दौर की तैयारियों, चुनाव कैसे कराने हैं इस पर चर्चा करता है. बैठक सुबह 11 बजे होनी है.


चुनाव आयोग जहां तैयारियों कर रहा है, वहीं  सभी पार्टियां सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हैं. बीजेपी-कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के लिए पहली लिस्ट जारी कर चुकी हैं. दोनों ही पार्टियां दूसरी लिस्ट फाइनल करने के लिए काम कर रही हैं. 


ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस की दूसरी सीईसी बैठक आज शाम 6 बजे दिल्ली में होगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक लेकर राहुल गांधी आज इस मीटिंग में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज फाइनल हो सकता है. 


BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी आज शाम (11 मार्च 2024) 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी. दो राज्यों की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारी तय न हो पाने के चलते आज फिर से BJP केन्द्रीय चुनाव समिति की ये बैठक बुलाई गई है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.