Lok Sabha Election 2024 Highlights: उत्तराखंड में बोले पीएम- मोदी मौज के लिए पैदा नहीं हुआ, आपका बिजली बिल होगा जीरो
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनावों के पहले चरण के प्रचार के लिए पीएम मोदी आज सियासी वार करते नजर आएंगे. वहीं सीएम योगी सपा के गढ़ में बिगुल फूंकेंगे.
LIVE
Background
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 का रण सजा हुआ है, बिसात बिछाई जा रही है और हर तरफ से सियासी हुंकार सुनाई दे रही है. BJP की तरफ से प्रचार को धार देने में पीएम मोदी (PM Modi) समेत गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी आज (2 अप्रैल 2024) पहाड़ों (PM Modi Uttrakhand Visit) से सियासी हुंकार भरेंगे. 19 अप्रैल को उत्तराखंड की जिन 5 सीटों पर वोटिंग होनी है उसके लिए प्रधानमंत्री आज प्रचार करेंगे. यही नहीं पीएम मोदी आज राजस्थान (PM Modi Rajasthan Visit) में भी सियासी वार करते नजर आएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी पहले चरण के प्रचार के तहत आज कोटपूतली में सियासी बिगुल फूंकेंगे. पीएम मोदी वहीं बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत को लेकर बीजेपी मिशन मोड में काम कर रही है. 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी बिहार में जमुई से चुनावी अभियान का आगाज करने वाले हैं. इससे पहले वह आज पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.
दक्षिण के द्वार पर BJP की नजर है. यही वजह है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह आज कर्नाटक में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. बीजेपी आज पहली बार गठबंधन सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) के नेताओं के साथ सार्वजनिक रूप से रोड शो में शामिल होंगे.
इसके अलावा CM योगी आज पीलभीत आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ- वरुण मेनका के गढ़ में BJP प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसके अलावा सपा के गढ़ में भी योगी आज प्रचार अभियान को धार देंगे.
Lok Sabha Election 2024 Live: कर्नाटक में अमित शाह का रोड शो
गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के रामनगर में रोड शो किया. इस दौरान लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ी. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कर्नाटक में 25 सीटें मिली थीं. राज्य में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं और एनडीए गठबंधन की योजना राज्य में क्लीन स्वीप करने की है.
Lok Sabha Election 2024 Live: अनुराग ठाकुर का आम आदमी पार्टी पर हमला
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा "एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट नेता जेल गए. उन्होंने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया. उनके अधिकतर नेता शराब घोटाले में शामिल थे. कुछ नेता छह महीने से और कुछ नेता डेढ़ साल से जेल में हैं. इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी कितनी भ्रष्ट है."
Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
राजस्थान के कोटपुतली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी पूरे देश को अपना परिवार मानती हैं. वहीं, कांग्रेस अपने परिवार को देश से ऊपर मानती है.
Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी से कांग्रेस में आए निषाद चुनाव लड़ने को तैयार
बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निशाद ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है. बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. उन्होंने कहा "मैंने हमेशा पार्टी के हिसाब से काम किया है. उनका (बीजेपी) का कहना है कि मेरे बारे में सर्वे कुछ खास नहीं था. पार्टी (कांग्रेस) नेता यह तय करेंगे और मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं."
कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस- सचिन पायलट ने कर दिया बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज दबा रही है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतेगा..."