Lok Sabha Election Live Updates: 'कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा', OBC का हक छीना', मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने धर्म के आधार पर देश को बांटा है.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Apr 2024 01:55 PM
Lok Sabha Election 2024 Updates: पीएम मोदी क्या बोले

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर बीजेपी का संकल्प पत्र, हमारा जोर सैचुरेशन पर है. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, पूरा लाभ मिले, बिना बिचौलियों के मिले, बिना रिश्वत के मिले और हकदार को अवश्य मिले. ये बीजेपी का सैचुरेशन मॉडल है. 

Lok Sabha Election 2024 Updates: 'BJP मनीष कश्यप के साथ है', मनोज तिवारी बोले

यूट्यूबर मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वो हमेशा जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं. बीजेपी  मनीष कश्यप के साथ है. मैं मनीष कश्यप को सालों से जानता हूं.





Lok Sabha Election 2024 Updates: 'कांग्रेस के सपनो को मिट्टी में मिला दिया', पीएम मोदी बोले

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में कहा कि 2014 में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए कानून बनाना पड़े तो कानून भी बनाएंगे. साल 2014 में दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज जाग गया और उसके बाद सभी समाजों ने एक होकर कांग्रेस के सपनो को मिट्टी में मिला दिया. 

Lok Sabha Election 2024 Updates: पीएम मोदी राहुल गांधी को लेकर क्या बोले?

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ''इन दिनों कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है. वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं. इससे कुछ लोग दुखी हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा है. मेरी सबसे विनती है कि कृपया करके आप दुखी मत होइए, गुस्सा मत कीजिए, आपको पता है कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं.'' 

Lok Sabha Election 2024 Updates: 'कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्यों की लाइन में खड़ा कर दिया था', पीएम मोदी बोले

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्यों की लाइन में खड़ा कर दिया था. बीजेपी की सरकार ने कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने के बाद मध्य प्रदेश और चंबल को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है. 

Lok Sabha Election 2024 Updates: 'कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा है. 

Lok Sabha Election 2024 Updates: पीएम मोदी की मध्य प्रदेश में थोड़ी देर में रैली होगी शुरू

पीएम मोदी मध्य प्रदेश के मुरैना में एसएएफ ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. 

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: अखिलेश यादव आज करेंगे नामांकन दाखिल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में करेंगे रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के सोनीपेट मे जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद बोलांगीर संसदीय क्षेत्र के तहत पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर शहर में शाम चार बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. 

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम मोदी यूपी और मध्य प्रदेश में करेंगे रैली

लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (25 अप्रैल, 2024) को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुरुवार (25 अप्रैल, 2024) को प्रचार शुरू हो रहा है. ऐसे में इसकी शुरुआत बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. 


वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य की कन्नौज सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च करेगी. इसके अलावा शरद पवार की एनसीपी भी अपना घोषणापत्र और चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च करेगी. 


पीएम मोदी का कार्यक्रम है?
पीएम मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे.  पीएम सुबह सबसे पहले मध्य प्रदेश के मुरैना में एसएएफ ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर में उनका उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार में आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा की संयुक्त महा जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. 


इसके बाद दोपहर 3.30 बजे वह लोकसभा आंवला के सैनिक पड़ाव आलमपुर जाफराबाद, देवचरा में लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में बदायूं और आंवला लोकसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. 


राजनाथ सिंह और अमित शाह का क्या कार्यक्रम है? 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर वो दोपहर में भारतीय विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, कस्बा राजपुर, कानपुर देहात में लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रामशंकर कठेरिया के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के सोनीपेट मे जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद बोलांगीर संसदीय क्षेत्र के तहत पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर शहर में शाम चार बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. 


अखिलेश यादव दाखिल करेंगे नामांकन
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पहले पार्टी ने यहां से तेज प्रताप यादव को उमीदवार बनाया था. 


इनपुट भाषा से भी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.