Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच सीट शेयरिंग की बात बन गई है. एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें दी गई हैं, जिसमें हाजीपुर सीट भी शामिल है. वहीं, पशुपति पारस की एनडीए से छुट्टी हो गई है.
इस बीच चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज को बताया कि वह हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, अन्य सीट पर पार्टी ने उम्मीदवारों तय नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि वह 4-5 दिन में प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे. चिराग ने बताया आने वाले चुनाव में उनका लक्ष्य 400 सीट जीतना है.
'प्रधानमंत्री से अलग होने की सोच नहीं सकता'
पीएम मोदी से नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा, "सब लोग जानते थे कि मैं प्रधानमंत्री से अलग होने की सोच नहीं सकता. लोग जानते हैं कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जुड़ा हुआ हूं." उन्होंने कहा कि परिस्थितियां आपको लड़ना और अपने अधिकारों के लिए लड़ना सिखाती हैं. 2019 में मुझ पर यह प्रेशर पॉलिटिक्स करने के आरोप लगे थे. कहा जा रहा था कि मैं पिता की मौत के बाद चुनाव नहीं लड़ सकता है.
'पार्टी सिंबल सीज होने का अफसोस'
उन्होंने कहा, "अगर उनके पिता होते तो पार्टी में जो हुआ वो नहीं होता. उनमें पार्टी को एकजुट रखने की क्षमता थी. मुझे चाचा (पशुपति पारस) से भी ऐसी ही उम्मीद थी. मेरे पिता के निधन के बाद वह घर के मुखिया थे. मुझे पार्टी का सिंबल सीज होने का आज भी अफसोस है."
चिराग ने कहा कि जिस पार्टी को मेरे पिता ने खून-पसीने से बनाया उसे आपने (पशुपति) ने समाप्त कर दिया. पशुपति के एनडीए से बाहर होने पर कहा कि एनडीए में मैं खुद अपनी सीटें हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा था.
यह भी पढ़ें- Shehla Rashid: 'मैं नहीं बदली, कश्मीर में हालात बदले हैं', शेहला रशीद ने बताई PM मोदी पर यू-टर्न की वजह