Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, इसमें ग्रामीण कार्य मंत्री और जेडेयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभ‌वी चौधरी का नाम भी शामिल है. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने उन्हें समस्तीपुर से उम्मीदवार बनाया है. शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की बहू हैं.


इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शांभव जमुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, अब उन्हें समस्तीपुर सीट से टिकट दिया गया है. उन्हें जैसे ही एलजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया वह भावुक हो गईं और अपने पिता मंत्री अशोक चौधरी के गले लग गईं. शांभवी चौधरी शुरू से ही समाज सेवा के कार्य से जुड़ी रही हैं. 


मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं शांभवी 
शांभवी चौधरी को टिकट मिलने के बाद अशोक चौधरी ने कहा कि वह छात्र समय से ही राजनीतिक चर्चा में शामिल भी होती रही हैं. चौधरी ने बताया कि शांभवी की स्कूलिंग नॉट्रेडम एकेडमी पटना से हुई है. उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और फिर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई किया. शांभवी फिलहाल मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं.






राज्य को विकसित बनाने के लिए करेंगी काम
शांभवी ने कहा है कि वह समाज के आखिरी छोर पर बैठे समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाना चाहती हैं. इसके लिए वह अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ राज्य को विकसित बनाने के लिए काम करेंगी. उनके पिता ने उन्हें बताया कि समाज के सभी वर्ग को किस तरह आगे बढ़ाया जाता है, सबको साथ लेकर ही आगे बढ़ना है.


बिहार में एनडीए दलों के बीच फॉर्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि जेडीयू के हिस्से में 16 सीट आई हैं. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी को 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 1 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के खाते में 1 सीट आई है. 


यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले अपने ही छोड़ेंगे हाथ का साथ! BJP ने कर दिया मध्य प्रदेश में बड़ा खेल, कांग्रेस को लगेगा झटका