Lok Sabha Election 2024 Live: लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं पीएम मोदी, जयपुर में पीएम मोदी पर बरसीं सोनिया गांधी

Lok Sabha Election Live: कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने चुनावी घोषणापत्र 'न्याय पत्र' को सार्वजनिक रूप से लॉन्च करने के लिए शनिवार, 6 अप्रैल को जयपुर में एक रैली करेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 06 Apr 2024 06:42 PM
गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो

गाजियाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. यहां सड़क के दोनों किनारे पर खड़े लोगों फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया.  





'कांग्रेस ने पाकिस्तान चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र', हिमंत बिस्वा सरमा

कांग्रेस के घोषणापत्र पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उनका घोषणापत्र पूरी तरह से तुष्टिकरण पर आधारित है... वे समाज को विभाजित करना चाहते हैं और सत्ता में आना चाहते हैं. हम उनकी तुष्टिकरण की राजनीति की निंदा करते हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने पाकिस्तान चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने गिनाए कांग्रेस के काम

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "राजस्थान के लिए कांग्रेस ने विकास के कई काम किए. हमने इंदिरा गांधी नहर, चंबल घाटी परियोजना, मेवाड़ यूनिवर्सिटी, मेजा बांध, IIT जोधपुर, IIM उदयपुर, बीसलपुर बांध, महाराणा प्रताप एयरपोर्ट बनाए. मोदी जी ने क्या किया? उन्होंने बगैर काम किए सिर्फ क्रेडिट लिया."

सोनिया गांधी में पीएम मोदी पर साधा निशाना

सोनिया गांधी ने जयपुर में पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को महान मान कर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं.
 

'यह घोणापत्र देश की आवाज है'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि राज्यसभा सदस्य बनने के बाद मेरी मां सोनिया गांधी आपके राज्य (राजस्थान) आई हैं. कल, हमने अपना घोषणापत्र जारी किया. यह घोषणापत्र सिर्फ उन घोषणाओं की सूची नहीं है जिन्हें हम चुनाव के बाद भूल जाएंगे, बल्कि यह उस देश की आवाज है जो न्याय चाहता है.

'गठबंधन में कभी-कभी दोस्ताना लड़ाई सूट करती है'

राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का कहना है कि गठबंधन में कभी-कभी दोस्ताना लड़ाई सूट करती है, जैसा कि पंजाब और कुछ अन्य सीटों पर हो रहा है. यह स्थानीय परिस्थितियों पर निर्भर करता है. आखिर में बीजेपी के बजाय भारत गठबंधन ही जीतेगा.

स्मृति ईरानी ने तमिलनाडु में किया प्रचार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तमिलनाडु के उत्तरी चेन्नई स्थित ओथावदाई स्ट्रीट पर के बीजेपी उम्मीदवार आरसी पॉल कनगराज के लिए प्रचार किया.

इंडिया अलायंस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

सहारनपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मां शक्ति का स्थान है. हम एक ऐसा देश हैं जो शक्ति की पूजा को कभी नजरअंदाज नहीं करते हैं, लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि INDI गठबंधन के लोग उनकी लड़ाई को चुनौती दे रहे हैं." 

कांग्रेस 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में गोवा, मध्यप्रदेश और दादर की 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. 

सहारनपुर में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

कल्याण सीट से चुनाव लड़ेंगे श्रीकांत शिंदे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र की कल्याण सीट से चुनाव लड़ेंगे.

नागपुर में रमेश चेन्निथला का रोड शो

 महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे के समर्थन में एक रोड शो किया.

सीएम धामी ने फहराया बीजेपी का झंडा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में पार्टी का झंडा फहराया.

'विकसित भारत विजन के लिए काम करेंगे'

 बीजेपी के स्थापना दिवस पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि आज बहुत सारे लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं. मैं उन सभी का स्वागत करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं. हम साथ मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन के लिए काम करेंगे.

कांग्रेस का घोषणापत्र ऐतिहासिक दस्तावेज है-प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के घोषणापत्र पर सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि उन्हें इस घोषणापत्र और देश के मजदूरों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को दी गई गारंटी पर गर्व है. यह एक ऐतिहासिक दस्तावेज है जो देश की समस्याओं का समाधान करता है.

राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की दी शुभकामनाए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर कहा, "मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिन्होंने BJP को न केवल भारत में बल्कि दुनिया में नंबर एक राजनीतिक दल बनाया है.''

जी किशन रेड्डी ने मनाया बीजेपी का स्थापना दिवस

तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी सहित पार्टी नेताओं ने हैदराबाद में बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया.

त्रिपुरा के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने त्रिपुरा के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई नेता शामिल हैं.

पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, " मैं भारत भर के सभी साथी पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं. मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम भारत की पसंदीदा पार्टी हैं."

'कांग्रेस के घोषणा पत्र का कोई प्रभाव नहीं होगा'

कांग्रेस के घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' आज राजस्थान में जारी किया जाएगा. इसको लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि इसका जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.

कांग्रेस के घोषणापत्र में थाईलैंड की तस्वीर-सुधांशु त्रिवेदी

कांग्रेस के घोषणापत्र में छपी तस्वीर को लेकर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि मैनेफेस्टों की तस्वीर राहुल गांधी का पसंदीदा जगह थाईलैंड है.

जयपुर में कांग्रेस की रैली

कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित शीर्ष पार्टी नेता अपने चुनावी घोषणापत्र 'न्याय पत्र' को सार्वजनिक रूप से लॉन्च करने के लिए शनिवार 6 अप्रैल को जयपुर में एक रैली करेंगे.

'बीजेपी में शामिल हो जाएंगे माणिक सरकार'

त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने सीपीआईएम के माणिक सरकार से कहा कि वे 'अपवित्र गठबंधन'  (इंडिया अलायंस) छोड़ें और बीजेपी में शामिल हों.

निर्वाचन अधिकारी के फैसले खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे दीप नारायण

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पति दीप नारायण यादव ने कहा कि मीरा यादव निर्वाचन अधिकारी के इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगी.  

गाजियाबाद में एक रोड शो करेंगे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिमी यूपी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह गाजियाबाद में एक रोड शो करेंगे. चुनाव का एलान होने के बाद वह दूसरी बार यूपी के दौरे पर रहेंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Live : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप कह रहे हैं कि आपने 45 साल छिंदवाड़ा की सेवा की है. आप 45 साल से वहां की प्रतिभा के साथ अन्याय कर रहे हो. वहां के लोगों को मौका नहीं दे रहे हो, ये छिंदवाड़ा का दुर्भाग्य था.


सीएम ने कहा कि लोगों को काम करने का मौका न देकर, लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कहीं हुआ है तो छिंदवाड़ा में हुआ है, क्योंकि वहां की प्रतिभा को मौका नहीं मिलता था.  वहीं, कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना के बीजेपी में शामिल होने पर सीएम ने कहा कि हम एक बार फिर मंच पर मिलेंगे.


मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपक का आना क्या दिवाली, क्या होली और क्या शिवरात्रि सबका मजा आ रहा है, दीपक जहां जलता है, अंधेरा वहां से जाता है.


इस बीच यूपी के गौतम बौद्ध नगर से नामांकन दाखिल करने वाले कुल 35 उम्मीदवारों में से शुक्रवार को नामांकन की जांच के बाद केवल 15 ही लड़ाई में बचे हैं. स्थानीय चुनाव कार्यालय ने बताया कि मैदान में उतरने वालों में भाजपा के महेश शर्मा, बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी और समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह नागर शामिल हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.