Election 2024: 6 लग्जरी कार, मुंबई में तीन घर, 5 साल में बढ़ी 9 करोड़ से ज्यादा संपत्ति, जानिए कितना है नितिन गडकरी का नेटवर्थ
Lok Sabha Election 2024: नितिन गडकरी के पास नागपुर में 15.74 एकड़ खेती की जमीन है, जिसकी कीमत करीब 1.57 करोड़ रुपये है. परिवार के पास 14.60 एकड़ खेती की जमीन है, जिसकी कीमत करीब 1.79 करोड़ रुपये है.
Nitin Gadkari Total Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान (19 अप्रैल) के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 21 राज्यों की 102 सीटों पर फर्स्ट फेज में वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव के लिए कई धुरंधर मैदान में हैं और वह अपने चुनावी अभियान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में एक बड़ा नाम है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का.
नितिन गडकरी ने अपनी परंपरागत सीट नागपुर से पिछले दिनों नॉमिनेशन फाइल किया. नॉमिनेशन फॉर्म के साथ नितिन गडकरी ने जो हलफनामा जमा किया है, उसके मुताबिक नितिन गडकरी से ज्यादा उनकी पत्नी कंचन गडकरी अमीर हैं. उनके नाम पर नितिन गडकरी से ज्यादा संपत्ति है. नितिन गडकरी के पास कई गाड़ियां भी हैं.
कितनी है नितिन गडकरी की सालाना कमाई?
हलफनामे के अनुसार, 2018-19 में केंद्रीय मंत्री की कुल कमाई 11.71 लाख रुपये थी. 2019-20 में इनकी कमाई 11.63 लाख रुपये, 2020-21 में 13.31 लाख रुपये, 2021-22 में 12.30 लाख रुपये और 2022-23 में कमाई 13.84 लाख रुपये रही.
पत्नी की सालाना आय कितनी?
नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी की कमाई की बात करें तो 2018-19 में इनकी कमाई 38.10 लाख रुपये, 2019-20 में 37.97 लाख रुपये, 2020-21 में 38.01 लाख रुपये, 2021-22 में 38.27 लाख रुपये और 2022-23 में इनकी कमाई 40.62 लाख रुपये थी.
कितनी है चल संपत्ति?
ऐफिडेविट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास 12,300 रुपये और पत्नी के पास 14,750 रुपये कैश है. नितिन गडकरी के 21 बैंक खातों में 49.06 लाख रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी कंचन गडकरी के बैंक अकाउंट्स में 16.03 लाख रुपये जमा हैं. निवेश की बात करें तो नितिन गडकरी ने शेयर और म्यूचुअल फंड्स में 35.55 लाख रुपये इन्वेस्ट कर रखा है. उनकी पत्नी ने 20.51 लाख रुपये का निवेश कर रखा है. शपथ पत्र में गडकरी ने बताया है कि उनके और उनकी पत्नी के नाम पर तीन-तीन गाड़ियां हैं. नितिन गडकरी के पास 10 हजार रुपये की अम्बेसडर कार, 16.75 लाख रुपये की होंडा और 12.55 लाख रुपये की इसुजु डी-मैक्स है. वहीं पत्नी के नाम पर 5.25 लाख रुपये की इनोवा कार, 4.10 लाख रुपये की महिंद्रा और 7.19 लाख रुपये की टाटा इंट्रा कार है.
लाखों रुपये के हैं गहने
नितिन गडकरी के पास 486 ग्राम सोने की जूलरी है, जिसकी कीमत करीब 31.88 लाख रुपये है. इनकी पत्नी कंचन के पास 368 ग्राम गोल्ड जूलरी है. इसकी कीमत करीब 24.13 लाख रुपये है. इनके पास 474 ग्राम सोने की पुश्तैनी जूलरी भी है, जिसकी कीमत करीब 31.10 लाख रुपये है. जूलरी, कार और बैंक अकाउंट्स में जमा कैश को मिलाकर देखें तो नितिन गडकरी के पास कुल 3.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.
कितनी है अचल संपत्ति?
नितिन गडकरी के पास नागपुर में 15.74 एकड़ खेती की जमीन है, जिसकी कीमत करीब 1.57 करोड़ रुपये है. परिवार के पास 14.60 एकड़ खेती की जमीन है, जिसकी कीमत करीब 1.79 करोड़ रुपये है. नितिन गडकरी और उनके परिवार के नाम पर मुंबई और नागपुर में कुल सात मकान हैं. मुंबई में नितिन गडकरी के नाम पर दो रिहायशी इमारतें हैं, जिनकी कीमत 4.95 करोड़ रुपये बताई गई है. नितिन गडकरी के पास अपनी और परिवार को मिलाकर 24.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
ये भी पढ़ें