Lok Sabha Election 2024: उद्धव ठाकरे की लिस्ट आते ही प्रकाश आंबेडकर ने तोड़ा गठबंधन, मच गया MVA में बवाल, कांग्रेस और NCP भी नाराज
Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. प्रकाश आंबेडकर ने आज अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
Lok Sabha Election 2024: वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी को झटका दिया है. उन्होंने महाराष्ठ्र में एमवीए से गठबंधन तोड़ दिया है. पिछले कुछ दिनों से सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी और प्रकाश आंबेडकर की पार्टी के बीच खींचतान चल रही थी. वहीं, किसान नेता राजू शेट्टी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
इसके अलावा शिवसेना यूबीटी ने सांगली सीट पर बुधवार (27 मार्च) को उम्मीदवार घोषित कर दिया, जिससे महाराष्ट्र कांग्रेस नेतृत्व नाराज हो गया है. सूत्रों के अनुसार, राज्य कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली हाईकमान को इस बारे में सूचित कर दिया है और सांगली सीट पर दोस्ताना मुकाबले का विकल्प भी सुझाया है. फिलहाल राज्य नेतृत्व कांग्रेस हाईकमान के अगले आदेश का इंतजार कर रहा है.
कांग्रेस नेता नाराज
जानकारी के मुताबिक मुंबई में शिवसेना-यूबीटी के 6 में से 5 सीट पर लड़ने पर मुंबई कांग्रेस के नेता खुश नहीं है. इसके अलावा मुंबई नार्थ वेस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल की सीट कांग्रेस के हाथ से जाने पर भी मुंबई कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी है. इससे पहले शिवसेना (UBT) ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. कांग्रेस नेता संजय निरुपम जिस जगह से टिकट मांग रहे थे, शिवसेना ने वहां से अमोल कीर्तिकर को टिकट दिया है.
प्रकाश आंबेडकर ने 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारे
प्रकाश आंबेडकर को कल यानी मंगलवार (26 मार्च) को MVA ने अल्टीमेटम दिया था कि वह सीट शेयरिंग को लेकर अपना रुख साफ करें, जिसके बाद उन्होंने आज अपना स्टैंड साफ कर दिया है. गठबंधन में शामिल नहीं होने के ऐलान के साथ ही प्रकाश आंबेडकर ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला से चुनाव लड़ेंगे.
सीट शेयरिंग से खुश नहीं एनसीपी
मुंबई की नॉर्थ-ईस्ट सीट शिवसेना को मिलने से एनसीपी (शरद पवार) में भी नाराजगी है. मुंबई और पड़ोसी शहरों में एनसीपी को एक भी सीट नहीं मिलने से NCP शरद पवार गुट खुश नहीं है. एनसीपी हमेशा से नॉर्थ ईस्ट मुंबई से चुनाव लड़ती आई है. NCP ने इस सीट पर 2009 में जीत दर्ज की थी. इसके अलावा पार्टी ने यहां से 2014, 2019 में भी चुनाव लड़ा था. इस बार शिवसेना ने नॉर्थ ईस्ट मुंबई संजय दीना पाटिल को मैदान में उतारा है. पाटिल इसी सीट पर पिछले तीन चुनाव में NCP के उम्मीदवार थे. इस बार बीजेपी ने यहां से मिहिर कोटेचा को उम्मीदवार बनाया है.