साल के अंत में जिन चार राज्यों में है विधानसभा चुनाव वहां बीजेपी की कितनी लोकसभा सीटें, क्या 2024 में बढ़ेगा आंकड़ा
Lok Sabha Election 2024: साल के अंत तक और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के कुल चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. इस बीच यहां की सीटों पर बीजेपी की समीकरण को समझें.
Lok Sabha Election 2024: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, आगामी आम चुनाव से पहले इस साल के अंत तक चार राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है. यह चुनाव कई मायनों में अगले साल के लिए एक पृष्ठ भूमी तैयार करेगा.
बता दें कि इस साल के अंत तक जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ शामिल है. साथ ही इन सभी राज्यों में कुल 82 लोकसभा सीटें हैं जहां कड़ी टक्कर के साथ दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. आगे हम एक-एक कर सभी राज्यों के बारे में जानेंगे.
चुनावी राज्य को जानें
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में साल 2023 में चुनाव होने है. इन सभी राज्यों की कुल 83 लोकसभा सीटों पर नजर डाले तो यहां केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 65 सीटों पर अपना कब्जा किया हुआ है जो कि कुल सीटों का 79 फीसदी है. चारों राज्यों में पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को देखे तो बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को करीब 45 फीसदी से ज्यादा का शेयर मिला हुआ है.
राजस्थान में बीजेपी की अच्छी पकड़
राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी चुनावी मैदान में उतर चुकी है. राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें भी हैं, जिस पर सभी की नजर होगी. हालांकि राजस्थान की कुल लोकसभा सीटों में से अकेले बीजेपी को 24 सीटें प्राप्त है.
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के बावजूद यहां सत्ता को लेकर कशमकश है. राज्य के कांग्रेस में दो बड़े नेताओं के बीच ना खत्म होने वाले मनमुटाव एक चुनौती होगा. बीजेपी कांग्रेस के अंदरुनी कलह को अपने हित में भुनाने की कोशिश में रहेगी.
मध्य प्रदेश में है 29 लोकसभा सीटें
मध्य प्रदेश पिछले दो दशक से बीजेपी के साथ खड़ी दिखी है, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी को लगातार फायदा होता रहा है. बीजेपी को मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में 28 सीटें प्राप्त है, वहीं पार्टी को करीब 60 प्रतिशत वोट जनता से हासिल है. बीजेपी को इतने दिनों से सरकार में रहने को लेकर सत्ता विरोधी हवा का भी चुनौती होगा.
तेलंगाना पर बीजेपी की होगी नजर
तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें है, जिसको लेकर अगले साल जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. फिलहाल यहां से बीजेपी के पाले में केवल 4 सीट ही है, जिसको किसी भी कीमत पार्टी बढ़ाने की चाह रख रही होगी. तेलंगाना की सत्तारूढ़ बीआरएस पार्टी यहां से बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती रहेगी. जिसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी उत्तरी तेलंगाना की कुछ चुनिंदा और हैदराबाद के आसपास की सीटों पर ज्यादा फोकस करेगी.
छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीटों पर होगा फोकस
बीजेपी छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में से 9 सीटें साल 2019 के चुनाव में अपने नाम करने में कामयाब रही थी. हालांकि राज्य के भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी को एक नया प्लान के साथ आना होगा. साथ ही बीजेपी छत्तीसगढ़ की आदिवासी बहुल ईलाके वाली सीटों पर ज्यादा फोकस करेगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: NDA हो या 'एकजुट विपक्ष'...लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या है गेमप्लान? यहां समझिए