Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब दो बड़े गठबंधन सामने आ चुके हैं, एक 26 पार्टियों वाला इंडिया (INDIA) दूसरा 38 दलों वाला एनडीए (NDA). इस सबके के अलावा भी 11 ऐसी पार्टी हैं, जो न तो एनडीए में हैं और न ही इंडिया के गठबंधन का हिस्सा है. इन 9 प्रमुख राजनीतिक दलों के पास करीब 90 सांसद है जो किसी के साथ चले गए तो गेम पलट सकते हैं. 


इस लिहाज से देखा जाए तो लोकसभा चुनाव 2024 की राह इतनी आसान नहीं, संसद की कुल 543 सीटों में करीब 209 सीट ऐसी हैं जिन पर जीतना काफी मुश्किल होगा. अगर ये सभी विपक्षी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग की समस्या को हल कर भी लेते हैं, फिर इन सीटों पर जीतना मुश्किल हो सकता है. 


इन नौ राज्यों से आती है 209 लोकसभा सीटें
बता दें कि इन नौ पार्टियों में बीएसपी, बीजेडी, जेडी(एस), शिरोमणि अकाली दल, बीआरएस (भारत राष्ट्र समीति), वाईएसआरसीपी, आईएनएलडी, एआईएमआईएम और एआईयूडीएफ शामिल हैं. इन दलों की अपने-अपने राज्यों में काफी पकड़ है. वहां इनसे कुछ क्षेत्रीय दल राज्य में सत्ता में भी हैं.


वहीं इन नौ पार्टियों के पास लोकसभा में लगभग 90 सांसद हैं. इसके साथ ही जिस राज्य में इनकी पकड़ है वहां कुल लोकसभा सीटों में से 209 सीटें इन्हीं राज्यों से आती हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में मजबूत आधार रखने वाली मायावती की पार्टी भी दोनों गठबंधन के लिए एक सिरदर्द हो सकती हैं. यूपी में 80 लोकसभा सीट है, जबकि वर्तमान में लोकसभा में बीएसपी के 9 सांसद हैं.


इस पार्टियों का राज्य में अपना दबदबा है
तीन राज्यों में सत्ता पर काबिज रहने वाले बड़ी क्षेत्रीय पार्टी में ओडिशा से नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी है, जिसका राज्य की कुल 21 लोकसभा सीटें में 12 पर कब्जा है. दूसरे पर आती है जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी, जो आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी है जिसे 25 सांसद लोकसभा में 22 सीटें हासिल हैं. वहीं के चन्द्रशेखर राव (केसीआर) की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी भी तेलंगाना में सरकार में है. इस पार्टी के पास तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से 9 सीटें हैं. 


इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जेडी(एस) कर्नाटक में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. जहां 28 लोकसभा सीटें हैं और जेडीएस के पास 1 सांसद है. हालांकि पार्टी की पकड़ पूरे राज्य में है. SAD के पास पंजाब से लोकसभा में 13 में से 2 सांसद हैं. इन नौ दलों के किसी भी गुट मे न जाने से विपक्षी इंडिया और बीजेपी के एनडीए के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: AIADMK के नेता पलानीस्वामी का बड़ा दावा, बताया लोकसभा चुनाव 2024 में कितनी सीटें जीतेगी NDA