Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बिहार का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राज्य को 12 हजार 800 करोड़ की सौगात दी और और फिर चुन-चुनकर विरोधियों पर शब्दबाणों की बरसात की पीएम मोदी ने परिवारवाद के बहाने विपक्ष पर प्रचंड शाब्दिक प्रहार किया.  


दरअसल,  इंडिया गठबंधन की रैली में लालू यादव ने परिवार के नाम पर पीएम मोदी को चक्रव्यूह में खड़ा किया था. आप (पीएम मोदी) कहते हैं कि लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं. आपके पास परिवार नहीं है. आरजेडी सुप्रीमो के इस बयान के बाद बीजेपी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर खुद को मोदी का परिवार घोषित कर दिया. वहीं, नीतीश कुमार के इंडिया अलायंस छोड़कर एनडीए में आने के बाद सवाल उठने लगा है कि उनके आने के बाद क्या NDA बिहार में 2019 वाली जीत रिपीट करेगा? या फिर इंडिया अलायंस खेला करेगा? 


बिहार में एनडीए को 32 सीट
इसको लेकर abp न्यूज सी-वोटर ने एक सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक 40 सीटों वाले बिहार में एनडीए 32 सीटों पर जीत सकता है, जबकि इंडिया अलांयस के खाते में 8 सीट जाने की संभावना है. वहीं, अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बिहार में 50 प्रतिशत वोट मिल सकता है, जबकि 35 फीसदी वोट इंडिया अलायंस के खाते में जा सकता है. वहीं, 15 फीसदी वोट अन्य को मिलने की संभावना है.


2019 में NDA को 39 सीटें मिलीं
पिछले चुनाव में एनडीए ने बिहार की 40 सीट में 39 सीट पर जीत हासिल की थी. इसमें बीजेपी  को 17, जेडीयू को 16 और पांच सीटें एलजेपी को मिली थी,
जबकि कांग्रेस को एक सीट हासिल हुई थी और आरजेडी शून्य पर सिमट गई थी.


एनडीए के कुनबे में विस्तार
2019 के चुनाव में बिहार में बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की जेडीयू थी. साथ में चिराग पासवान के एलजेपी थी. मगर इस बार एनडीए ने अपने कुनबे का विस्तार किया है. बावजूद इसके ओपिनियन पोल में NDA को नुकसान होता दिख रहा है.  माना जा रहा है कि इस बार बिहार में बीजेपी और जेडीयू 16-16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और चिराग पासवान की पार्टी को 6 सीटें मिल सकती हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मुकेश शाहनी की पार्टी को एक-एक सीट मिलने की उम्मीद है.


(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है . इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: न अतीक न मुख्तार, बिना बाहुबली होगा उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव!