Survey On Opposition Face: देश में 2024 के अप्रैल या मई महीने में लोकसभा चुनाव संभावित है. उससे पहले विपक्ष की कुल 28 पार्टियों ने एनडीए से मुकाबले के लिए इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है. विपक्ष की ओर से अब तक तीन सफल बैठक होने के बावजुद गठबंधन इंडिया को लीड करने वाले को लेकर सस्पेंस बनी हुई है. हालांकि, इस गठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन हो चुका है, जो चुनाव संबंधी रणनीति पर काम करेगी. इस बीच इंडिया अलायंस के लिए सबसे उपयुक्त चेहरे को लेकर किए गए सर्वे में चौंकाने वाला जवाब मिला है. 


सर्वे में लोगों से सवाल किया गया 2024 में कौन होगा विपक्ष का चेहरा? गठबंधन इंडिया का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त कौन? इस पर मिले जवाब के अनुसार कुल 15 फीसदी लोगों का मानना हैं कि विपक्ष को लीड करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं. जबकि इसी सवाल को लेकर जनवरी 2023 में किए गए सर्वे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मात्र 13 प्रतिशत वोट मिला था जबकि दिल्ली के सीएम और AAP पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल को सबसे ज्यादा 24 फीसदी लोगों का साथ मिला था. जनवरी 2023 वाले सर्वे में 20 फीसदी वोट के साथ ममता बनर्जी दूसरे स्थान पर थी. जानें अगस्त 2023 में हुए सर्वे में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को कितने फीसदी वोट मिले हैं. 


2024 के लिए विपक्ष का चेहरा कौन?
विपक्ष की गठबंधन इंडिया का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा कौन? इस सवाल पर मिले जवाब देश की सबसे पुरानी पार्टी के पझ में गया है. सर्वे की माने तो कांग्रेस के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. सर्वे में राहुल गांधी को 24 फीसदी वोट मिले. जबकि इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को एक समान अंक प्राप्त हुआ है. सर्वे में दोनों मुख्यमंत्री को 15 फीसदी वोट मिले हैं.


जनवरी 2023 में किसको कितने फीसदी मिले थें वोट? 
वही, इस साल जनवरी के अंत में भी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से सबसे उपयुक्त चेहरा को लेकर सर्वे किया गया था. हालांकि, उस समय इंडिया अलायंस नहीं बना था लेकिन सामूहिक विपक्षी पार्टियों के तौर पर ये सर्वे किया गया था. सर्वे की मानें तो उसमें अरविंद केजरीवाल को सबसे अधिक पसंद किया गया था. जबकि राहुल गांधी तीसरे नंबर पर और ममता बनर्जी दूसरे स्थान पर रही थी. सर्वे में राहुल गांधी को 13 फीसदी, ममता बनर्जी को 20 प्रतिशत और केजरीवाल को 27 फीसदी वोट मिले थें.


बता दें की उपरोक्त सर्वे इंडिया टुडे सी-वोटर मूड ऑफ द नेशन का है, जिसे 14 जुलाई से 13 अगस्त के बीच किया गया था. 


ये भी पढ़ें- One Nation One Election में एक सप्ताह के अंदर चुनाव कराने पर 3 से 5 लाख करोड़ तक बचेंगे, जानें कैसे