Lok Sabha Elections 2024 First Phase Voting: अगर आप लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत मतदान करने जा रहे हैं, तब आपके पास कुछ जरूरी कागज होने चाहिए. पोलिंग स्टेशन जाते समय आपके पास वोटिंग स्लिप और पहचान पत्र होना चाहिए. आमतौर पर पोलिंग बूथ पर पहचान के लिए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है. हालांकि, इसके न होने पर कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स की मदद से आप वोट डाल सकते हैं.
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, केंद्र या राज्य सरकार की किसी नौकरी का सर्विस आइडेंटिटी कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के तहत रेसिस्टेंस जीन आइडेंटिफायर का जारी किया हुआ स्मार्टकार्ड, जैसे डाक्यूमेंट्स के जरिए भी वोट डाल सकते हैं.
कैसे ढूंढे मतदान केंद्र?
मतदान केंद्र ढूढ़ने के लिए आप भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. आपको इसके लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट (voters.eci.gov.in) पर जाना होगा. बाद में 'सर्विसेस' के ऑप्शन के नीचे 'Know Your Polling Station & Officer' पर क्लिक करना होगा. आगे मतदाता सेवा पोर्टल की नई विंडो खुल जाएगी. वहां आपको इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिफिकेशन कार्ड (ईपीआईसी) आईडी नंबर यानी वोटर आईडी संख्या भरनी होगी, जिसके बाद सर्च पर क्लिक करते ही आपको नजदीकी मतदान केंद्र का पता मिल जाएगा. अच्छी बात है कि वहां आपको मैप का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप आसानी से पोलिंग बूथ पहचान सकते हैं.
18वीं लोकसभा के लिए हो रहा चुनाव
भारत में 18वीं लोकसभा के लिए चुनावी तारीखों का मार्च में ऐलान हुआ था. इस बार चुनाव आयोग सात चरणों में चुनाव करा रहा है, जिसके तहत कल यानी शुक्रवार (19 अप्रैल 2024) को पहले चरण का मतदान है. इस दौरान देश की 102 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: कौन थे देश के पहले चुनाव आयुक्त? जानें उनके बारे में सब