Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: बम-हिंसा और बवाल के साथ निपटा लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान, जानिए कहां कितनी हुई वोटिंग
Lok Sabha Election 1st Phase Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार शाम छह बजे संपन्न हुई.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को हिंसा की सर्वाधिक घटनाएं पश्चिम बंगाल में देखने को मिलीं. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से दावा किया गया कि वहां पर वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से हुई. इस बीच, जब वोटिंग संपन्न हुई और शाम पांच बजे तक के वोटरटर्न आउट के आंकड़े आए तो रोचक जानकारी सामने आई. शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, बंगाल में पांच बजे तक सबसे अधिक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. वैसे, वोट डालने के मामले में बिहार सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से पिछड़ गया. वहां सबसे कम सिर्फ 46.32 प्रतिशत मतदाताओं ने ही शाम पांच बजे तक वोटिंग की.
समाजवादी पार्टी (सपा) के एसटी हसन ने यूपी के मुरादाबाद में शुक्रवार को वोट डालने के बाद कहा- यह चुनाव सिर्फ आज के लिए या फिर आपके और मेरे लिए नहीं है. यह वोटिंग आगे की पीढ़ियों के लिए काम आएगी. संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. ऐसे में हमें आज के दिन को बचा के रखना है. सिर्फ इंडिया अलायंस ही सांप्रदायिक ताकतों को मात दे सकती हैं.
अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो त्रिपुरा में 76.10, असम में 70.77, पुडुचेरी में 72.84, मेघालय में 69.91, मणिपुर में 68.62, सिक्किम में 68.06, जम्मू कश्मीर में 65.08, अरुणाचल प्रदेश में 63.97, छत्तीसगढ़ में 63.41, लक्षद्वीप में 59.02, अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 56.87, नागालैंड में 55.02, उत्तराखंड में 53.56 और मिजोरम में 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ है. बड़े राज्यों की बात करें तो शाम 5 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 57.54, तमिलनाडु में 62.08, मध्य प्रदेश में 63.25, महाराष्ट्र में 54.85 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.
लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार की शाम संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक के मतदान के आंकड़े की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदाताओं ने पश्चिम बंगाल में मतदान किया. इस मामले में बिहार सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से पिछड़ गया. पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला, जबकि बिहार में सबसे कम सिर्फ 46.32 प्रतिशत मतदाताओं ने ही शाम 5 बजे तक वोट डाला.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को पश्चिम बंगाल का कूचबिहार इलाका हिंसा का केंद्र बनकर उभरा. दोपहर बाद वहां से ताजा बवाल की खबर आई, जो कि दिनाहाटा के ग्यारगरी इलाके में हुआ. इस बीच, बीजेपी के कैंप ऑफिस पर तोड़फोड़ की गई और पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटा गया. आरोप है कि यह सारा बखेड़ा राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी की ओर से खड़ा किया गया. बीजेपी ने इसके खिलाफ कड़ा विरोध किया है.
नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच शुक्रवार को फायरिंग और झड़प भी हुई. घटना में एक नागरिक को चोटें भी आई हैं, जबकि मौके से बाद में दो बुलेट्स के खोखे बरामद किए गए. इंफाल में ब्लॉक लेवल ऑफिसर ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- अचानक दो लोग आए थे और वे कांग्रेस-बीजेपी के पोलिंग एजेंट्स के बारे में पूछने लगे थे. वे कांग्रेस के एजेंट को उठा ले गए. बाद में उन अज्ञात लोगों ने गाड़ी के भीतर बैठकर फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है.
मौलाना अरशद मदनी ने एबीपी न्यूज संवाददाता अभिषेक उपाध्याय से खास बातचीत के दौरान यह भी कहा कि देश में फिलहाल मुस्लिमों के अधिकार सुरक्षित नहीं है. यूसीसी हम पर थोपा जा रहा है. सबसे अधिक नुकसान मुसलमान पर ही होगा.
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बीच शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील की कि जो मर्जी से जीने का हक दे, उसी को आप वोट दें. आज मुसलमानों को पाबंद किया जा रहा है. मजहबी आजादी देने वाले को वोट दें. वोट का बंटवारा न होना भी एक मसला है.
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान फिलहाल जारी है. इस बीच, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पथराव होने की खबर है. एबीपी न्यूज के संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस पत्थरबाजी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक कार्यकर्ता भी चोटिल हुआ है.
उत्तर प्रदेश (यूपी) के बागपत में शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने विपक्ष की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा, "वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं. उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर एनडीए एक स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ काम कर रहा है. पहले से यह कहना कि ईवीएम खराब है, ये इनके हारने के बहाने हैं."
एएमएमके के महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) की दोपहर को चेन्नई के अद्यर में वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा- हम भी अम्मा को मानने वाले हैं. लोग यह बात समझते हैं और वे हमारे लिए वोट करेंगे...इस बार एनडीए तमिलनाडु के कई संसदीय क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी.
चुनाव आयोग के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत दोपहर तीन बजे तक करीब 49.78 फीसदी मतदान हुआ.
मणिपुर-बंगाल में हिंसा की खबरों के बीच चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान शांति के साथ हो रहा है. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, दोपहर एक बजे लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 40 फीसदी मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में कथित तौर पर पथराव की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने बताया, "राज्यपाल ने एकदम सही कहा है. आज चुनाव के तीन घंटे में 198 शिकायतें चुनाव आयोग को मिलती हैं और सबसे ज्यादा शिकायत पुलिस के खिलाफ मिलती हैं. पुलिस निष्क्रिय है. ऐसा नहीं चल सकता है."
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में नवविवाहित जोड़ा भी वोट डालने पहुंचा. (फोटोः पीटीआई)
तमिलनाडु के चेन्नई में वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर बुजुर्ग मतदाता अंगुली पर लगी स्याही दिखाते हुए. (फोटोः पीटीआई)
राजस्थान के भरतपुर में बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर पोलिंग बूथ पहुंचा युवक.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय नामथु राजियम कांग्रेस प्रमुख एन रंगास्वामी बाइक से अपना वोट डालने के लिए पुडुचेरी के पोलिंग बूथ पर पहुंचे. इस दौरान उनके सुरक्षागार्ड उनके पीछे दौड़ते नजर आए.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने डबग्राम-फुलबारी से बीजेपी विधायक शिखा चटर्जी को एक पोलिंग बूथ में घुसने से रोका. जब पुलिस उन्हें हिरासत में लेने लगी, तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जारेदार झड़प हुई. हालांकि, इसके बाद शिखा चटर्जी वहां से निकल गईं.
पीएम मोदी एमपी के दमोह में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने पहले चरण की सीटों पर चल रहे मतदान में लोगों से हिस्सा लेने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश सहित देश भर की अनेक सीटों पर पहले चरण की वोटिंग जारी है. सबसे पहले तो मैं यही आग्रह करूंगा कि जिन साथियों ने अब तक वोट नहीं डाला है, वो अपने कर्त्तव्य का पालन जरूर करें और वोट डालें. ये चुनाव आने वाले 5 साल में भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है. आप देख रहे हैं कि दुनिया में कैसे युद्ध के बादल छाए हैं. जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो, घटनाएं घट रही हों, तो भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है.
उत्तर प्रदेश के शामली की कैराना लोकसभा सीट पर 2.5 फीट के अजीम मंसूरी ने अपनी पत्नी बुशरा के साथ मतदान किया.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 1 बजे तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 35.70%, अरुणाचल प्रदेश में 35.65 %, असम में 45.12%, बिहार में 32.41%, छत्तीसगढ़ में 42.57%, जम्मू कश्मीर में 43.11%, लक्षद्वीप में 29.91%, मध्य प्रदेश में 44.43%, महाराष्ट्र में 32.36%, मणिपुर में 46.92%, मेघालय में 48.91%, मिजोरम में 37.03%, नगालैंड में 39.33%, पुडुचेरी में 44.95%, राजस्थान में 33.73%, सिक्किम में 36.82%, तमिलनाडु में 39.51%, त्रिपुरा में 53.04%, उत्तर प्रदेश में 36.96%, उत्तराखंड में 37.33% और पश्चिम बंगाल में 50.96% वोटिंग हुई.
मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी वोटिंग के दौरान हिंसा की खबर सामने आ रही है. यहां बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद गुस्साई भीड़ ने ईवीएम को तोड़ दिया.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं. लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं. मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं. कहीं कोई शक नहीं है कि ये चारों सीट हम जीत रहे हैं. बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा. इंतजार कीजिए. बीजेपी की बौखलाहट है कि वे कह रहे हैं कि महागठबंधन की 0 सीटें आ रही हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर से शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य सभा सांसद मयंक नायक और गांधीनगर लोकसभा इंचार्ज के सी पटेल मौजूद रहे. गांधीनगर में 7 मई को वोटिंग होनी है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट हो गया. इस दौरान सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट घायल हो गए. घायल कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया है. पुलिस ने ब्लास्ट की पुष्टि की है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा हुई. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के मोइरंग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई.
केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में काफी हद तक चुनाव आयोग ने हिंसा को कंट्रोल किया है. लेकिन टीएमसी के कुछ गुंडे एक्टिव हैं. टीएमसी के हारने का डर ममता बनर्जी की आंखों में दिख रहा है. TMC के गुंडों से बदला लेने के लिए लोग तैयार हैं. नितीश प्रमाणिक ने कहा, TMC के गुंडों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया, इसका जवाब लोग अपने वोट से देंगे. उन्होंने कहा, कई जगहों पर पुलिस केंद्रीय बलों को मिस गाइड कर रही है. पुलिस को लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है. 11 बजे तक यूपी में 25.20% मतदान हुआ. बिजनौर में 25.50 प्रतिशत, कैराना में 25.89 प्रतिशत, मुरादाबाद में 23.35 प्रतिशत , मुजफ्फरनगर में 22.62 प्रतिशत, नगीना में 26.89 प्रतिशत, पीलीभीत में 26.94 प्रतिशत, रामपुर में 20.71 प्रतिशत और सहारनपुर में 29.84 प्रतिशत मतदान हुआ.
अमित शाह नामांकन दाखिल करने के लिए गांधीनगर पहुंचे. गांधीनगर में 7 मई को वोटिंग होनी है. शाह गांधीनगर से ही मौजूदा सांसद हैं.
नगालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना ने मोकोकचुंग में वोट डाला. नगालैंड की एक मात्र नगालैंड लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है. वोट डालने के बाद तेमजेन इम्ना ने कहा, आज का दिन नागालैंड और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. प्रत्येक नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए. हमें बाहर आकर आज के भारत के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के पक्ष में अपना वोट डालने की जरूरत है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 21.82%, अरुणाचल प्रदेश में 19.34%, असम में 27.22%, बिहार में 20.42%, छत्तीसगढ़ में 28.12%, जम्मू कश्मीर में 22.60%, लक्षद्वीप में 16.33%, मध्य प्रदेश में 30.46, महाराष्ट्र में19.17, मणिपुर में 28.54, मेघालय में 33.12, मिजोरम में 27%, नगालैंड में 23.28%, पुडुचेरी में 28.10%, राजस्थान में 22.51%, सिक्किम में 21.20%, तमिलनाडु में 23.72%, त्रिपुरा में 34.54%, उत्तर प्रदेश में 25.20%, उत्तराखंड में 24.83% और पश्चिम बंगाल में 33.56% वोटिंग हुई.
लोकसभा चुनाव के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान जारी है. 11 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 19.46% और सिक्किम में 21.20% वोटिंग हुई.
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, यह चुनाव NDA के लिए कठिन होने वाला है, हमारे लिए नहीं. मैंने लगभग पूरे तमिलनाडु का दौरा किया. मुझे लगता है कि सीएम के साथ साथ हमारी सरकार की बहुत अच्छी छवि है. बहुत सारी चीजें की गई हैं. मुझे लगता है कि तमिलनाडु के लोग निश्चित रूप से हमारा समर्थन करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गांधीनगर लोकसभा से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अमित शाह करीब 12 बजे नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. वे करीब 12.39 पर विजय मूहर्त में पर्चा भरेंगे. इस दौरान अमित शाह के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, राज्य सभा सांसद मयंक नायक और गांधीनगर लोकसभा इंचार्ज के सी पटेल मौजूद रहेंगे.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भंडारा में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में युवा वोटर और किसान मतदान करने के लिए निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग अब राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार चाहते हैं. कांग्रेस ही सही सरकार दे सकती है. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में बड़ी संख्या में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी.
चुनाव आयोग को बंगाल से 10 बजे तक चुनाव से जुड़ीं 151 शिकायतें मिली हैं. पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है. कूचबिहार में हिंसा की खबरें भी आई हैं. यहां टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में पथराव हुआ. इसमें बीजेपी का एक कार्यकर्ता भी जख्मी हुआ है. कूचबिहार हिंसा के कई वीडियो भी सामने आए हैं.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटें हासिल होंगी. देशभर में बीजेपी को 400 सीटें मिलने के दावे को पायलट ने जुमला बताया. उन्होंने कहा, एक तरफ बीजेपी खुद के लिए जनता से पंद्रह साल मांग रही है, जबकि नौजवानों को सेना भर्ती के नाम पर चार साल की अग्निवीर सेवा लाई गई है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस राजस्था में एकजुट है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के एक पोलिंग बूथ में वोट डाला. वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "लोकतंत्र का महोत्सव शुरू हो चुका है. अभी-अभी मैंने, मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे परिवार ने मतदान किया. मैं जनता से अपील करता हूं कि मतदान करें, लोकतंत्र को मज़बूत करें, लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी हिस्सेदारी दर्ज करें.
अभिनेता और फिल्म निर्माता प्रभु गणेशन ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला.
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में बीजेपी के एजेंट्स ने बूथ कैपचरिंग की है.
यूपी के शामली के एक गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. पोलिंग बूथ पर कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों को मनाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह पहुंचे हैं.
अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में अपना वोट डाला.
उत्तराखंड के हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने अपना वोट डाला.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, आज हम लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं. सभी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी. आप किसी को भी वोट दे सकते हैं लेकिन वोट डालना महत्वपूर्ण है. मुझे 101% विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा.
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु के कोयंबटूर में वोट डाला.
चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई?
अंडमान निकोबार द्वीप समूह - 8.64%
अरुणाचल प्रदेश - 4.95%
असम - 11.15%
बिहार - 9.23%
छत्तीसगढ़ - 12.02%
जम्मू कश्मीर - 10.43%
लक्षद्वीप -5.59%
मध्य प्रदेश - 14.12%
महाराष्ट्र - 6.98%
मणिपुर - 7.63%
मेघालय - 12.96%
मिजोरम - 9.36%
नगालैंड - 7.65%
पुडुचेरी - 7.49%
राजस्थान - 10.67%
सिक्किम - 6.63%
तमिलनाडु - 8.21%
त्रिपुरा - 13.62%
उत्तर प्रदेश - 12.22%
उत्तराखंड - 10.41%
पश्चिम बंगाल - 15.09%
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने देश में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने की बात कही.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई आज से शुरू हो रही है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मेरे प्रिय नागरिकों, मैं आपसे अपील करता हूं कि आप अपना वोट सावधानी से डालें. एक ऐसा भविष्य जहां न्याय आपका इंतजार कर रहा है. आर्थिक सशक्तिकरण और समान अवसरों का एक नया युग आपका स्वागत कर रहा है. मुझे यकीन है कि आप पिछले 10 वर्षों की रिकॉर्ड बेरोजगारी की निरंतरता के बजाय, युवा न्याय के माध्यम से 'नौकरी क्रांति' के लिए मतदान करेंगे. मुझे यकीन है कि आप नारी न्याय की गारंटी के लिए मतदान करेंगे, जो महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता के लिए ठोस कदम उठाती है, फिर कमरतोड़ मूल्य वृद्धि जारी रहेगी, जिसने आपकी घरेलू बचत को 50 साल के निचले स्तर पर ला दिया है.
केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान और उनकी पत्नी सुनीता बालियान ने कुटबी कुटबा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मतदान के दौरान हिंसा की खबर सामने आई है. यहां एक पोलिंग बूथ पर जमकर पथराव हुआ. इस पथराव में बीजेपी का एक कार्यकर्ता जख्मी हुआ है.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के चांदामारी इलाके में पथराव हुआ है, जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया है. गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों के हमले में टीएमसी के दो कार्यकर्ता भी घायल हुए थे.
उत्तराखंड में तीन पीढ़ियों के लोगों ने मतदा नकिया है. प्रभा शर्मा, उनकी बेटी प्रीति कौशिक, और पोती शमिता कौशिक और साक्षी कौशिक ने आज देहरादून में एक मतदान केंद्र पर एक साथ मतदान किया.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश में अपने पैतृक गांव नफरा में वोट डाला.
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर सीट से उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने करूर गांव के उथुपट्टी पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपना वोट डाला. इस सीट से कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है. नकुलनाथ इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.
लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के बीच टीएमसी ने 7 बजे तक चुनाव आयोग के पास 9 शिकायतें भेजी हैं. इनमें से चार शिकायतें तूफानगंज एरिया की हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचाई हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो.
अभिनेता अजित कुमार ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तिरुवन्मियूर के एक मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला.
मेघालय में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. यहां पोलिंग बूथ पर लंबी लंबी लाइनें लगी हैं. मेघालय के सीएम कोनराड संगमा भी अपना वोट डालने पहुंचे.
पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, ''आज मतदान का दिन है. लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. विपक्ष के पास न कोई कार्यक्रम है और न कोई नीति. मोदी जी का जो दस साल का कार्यकाल हैं और अगले 5 साल का जो कार्यकाल होगा उसके आधार पर हमें जनता का समर्थन मिल रहा है.''
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर वोट डाला. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है. कांग्रेस ने शिवगंगा से इस बार भी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में अपना वोट डाला. पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें नितिन गडकरी की नागपुर सीट भी शामिल है. मोहन भागवत ने कहा, मतदान अपना कर्तव्य और अधिकार है. 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए. इसलिए मैंने अपना पहला काम वोट डालकर किया.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से वोटिंग की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!
तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पनीरसेल्वम (रामनाथपुरम), उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (हरिद्वार), असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल (डिब्रूगढ़), बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (गया), अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम तुकी (अरुणाचल पश्चिम), त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब (त्रिपुरा पश्चिम), पुडुचेरी के पूर्व सीएम वी. वैद्यलिंगम (पुडुचेरी) से चुनाव मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, भूपेंद्र यादव, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, नितिश प्रमाणिक, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, डीएमके नेता कनिमोझी, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई, कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की सीटों पर वोटिंग होनी है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहले चरण की वोटिंग से पहले सभी मतदाताओं ने वोटिंग करने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें.
इस बार आम चुनाव 7 चरणों में हो रहा है. पहले चरण 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को है. पहले चरण में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. पहले चरण में 16.63 करोड़ वोटर हैं.
पहले चरण में तमिलनाडु की 39, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, मेघालय की 2, अंडमान की एक, मिजोरम की 1, नगालैंड की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 1 और लक्षद्वीप की एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके अलावा राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, एमपी की 6, असम और महाराष्ट्र की 5-5 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की 3, मणिपुर की 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट पर वोटिंग होगी.
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश की 60 औऱ सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा.
1. 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान
2. 2024 के लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा चरण
3. पहली बार लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की परीक्षा, पिछली बार इन 102 सीटों में से UPA ने 45 जबकि एनडीए ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी.
4. पहले चरण में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 39 सीटों पर वोटिंग
5. इस चरण में 16 करोड़ 63 लाख वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे
6. पहले चरण में मोदी सरकार के 11 मंत्री मैदान में हैं, जबकि 7 पूर्व सीएम के भाग्य का भी फैसला होगा.
7. इस चरण में नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू, भूपेंद्र यादव जैसे दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं.
8. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पहले चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
9. लोकसभा की 102 सीटों के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग होगी.
10. आज 10 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग का काम पूरा हो जाएगा
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को मतदान हुआ. वोटिंग सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चली. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक लगभग 60 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोट डाले गए.
पहले चरण में 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. आम चुनाव इस बार सात चरणों में हो रहा है. आगे दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत सात मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत एक जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजों का ऐलान चार जून, 2024 को किया जाएगा.
मतदाता सूची में आप यूं ढूंढ सकते हैं नाम
भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इस बार वोटर्स की सहूलियत के लिए कई ऐप तैयार किए हैं, जिनके जरिए मतदाता सूची में आसानी से आप नाम ढूंढ सकते हैं. वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए किस मतदाता को किस मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालना है और उसका बूथ कौन सा है, इसकी डिटेल भी मिल सकती है. ईसीआई ऐसे कई ऐप्स का इस्तेमाल कर रहा है.
...तो आम चुनाव के लिए ये हुए हैं बंदोबस्त
इस बार 97 करोड़ के लगभग (96.8 करोड़) पंजीकृत मतदाता हैं और देश में 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव के लिए 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी हैं, जबकि 55 लाख ईवीएम और चार लाख वाहनों की व्यवस्था है. चुनावी तारीखों की घोषणा के दौरान चुनाव आयोग की ओर से साफ किया गया था कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और चुनाव में हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
साल 2019 में कब-कब डाले गए थे वोट?
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस समय भी सात चरणों में ही मतदान हुआ था. हालांकि, तब 11 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा की 91 सीटों पर मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 95, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 117, चौथे चरण में 29 अप्रैल को 71, पांचवें चरण में छह मई को 50, छठे चरण में 12 मई को 59 और सातवें चरण में 19 मई को 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. नतीजे 23 मई 2019 को आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -