Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को शुरू हो चुकी है. जहां दूसरे चरण में 13 राज्यों के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के छह सदस्य चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. आज जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देगी.


दऱअसल, दूसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में वोटिंग हो रही हैै.


दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे हैं ये मंत्री


1. गजेंद्र सिंह शेखावत 


केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. इससे पहले भी शेखावत साल 2019 में चुनाव लड़े और जीते थे. उस चुनाव में शेखावत ने जोधपुर की लोकसभा सीट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराकर मोदी सरकार में मंत्री बने थे. हालांकि, जोधपुर सीट से इस बार कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है. बता दें कि, साल 2019 में लोकसभा सीट पर 68.89% वोटिंग हुई थी.


2. वीरेंद्र खटीक


मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इससे पहले भी खटीक को साल 2019 में यहां से चुनाव लड़ाया गया था और वे चुनाव जीते थे. जबकि इस बार टीकमगढ़ सीट से कांग्रेस ने पंकज अहिरवार को चुनावी जंग में उतारा है.


3. शोभा करंदलाजे 


केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे कर्नाटक के बेंगलुरु उत्तर सीट से से बीजेपी प्रत्याशी हैं. दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव में शोभा बीजेपी के टिकट पर उडुपी चिकमंगलूर सीट से जीती थीं. जबकि, बेंगलुरु उत्तर सीट से बीजेपी के डीवी सदानंद गौड़ा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वहीं, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में शोभा करंदलाजे का मुकाबला कांग्रेस के प्रो. एमवी राजीव गौड़ा से है.


4. राजीव चंद्रशेखर


मोदी सरकार में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से बीजेपी कैंडिंडेट हैं. दरअसल, इससे पहले राजीव कर्नाटक से राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. वहीं, साल 2019 में तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के शशि थरूर जीते थे. हालांकि, इस बार राजीव का सामना कांग्रेस के प्रत्याशी शशि थरूर और भाकपा से उम्मीदवार पन्नियन रवींद्रन चुनावी मैदान में उतरे हैं.


5. वी. मुरलीधरन


केंद्र की मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन को केरल की आटिंगल लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले मुरलीधरन महाराष्ट्र से राज्यसभा के सांसद रहे हैं. साल 2019 में आटिंगल से कांग्रेस के अदूर प्रकाश को जीत मिली थी. मगर, इस बार वी. मुरलीधरन का मुकाबला कांग्रेस से अदूर प्रकाश और माकपा से वी. जॉय से हैं.


6. कैलाश चौधरी


मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, कैलाश चौधरी 2019 में यहां से चुनाव जीते थे. हालांकि,  इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शियो विधानसभा सीट से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी से है. बता दें कि, साल 2019 में बाड़मेर सीट कैलाश चौधरी ने पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह को हराया था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'खुद पर आई तो राजीव गांधी ने खत्म कर दिया था विरासत टैक्स’, PM मोदी का कांग्रेस पर वार