Lok Sabha Elections 2024: वैभव गहलोत, दुष्यंत सिंह, अनिल एंटनी, दूसरे चरण में कौन-कौन हैं विरासत के दावेदार, जानें
Lok Sabha Election 2024 Phase 2: लोकतंत्र के महापर्व का आज दूसरा चरण है. जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल को हो गई थी. जिन 88 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें से 52 सीटें पिछली बार बीजेपी ने जीती थीं.
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को वोटिंग है. इस चरण में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यत सिंह और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी की किस्मत दांव पर लगी है. इस चरण में कई उम्मीदवार विरासत के दावेदार हैं.
दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, कर्नाटक की 14, बिहार की 5, राजस्थान की 13, मध्य प्रदेश की 6, असम की 5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की 3-3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान होना है. जिसके नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. फिलहाल आज जनता विरासत के दावेदारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देगी.
दूसरे चरण में विरासत के दावेदार
1. कांग्रेस पार्टी के जालौर से प्रत्याशी वैभव गहलोत, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे हैं.
2. झालवाड़-बारां से बीजेपी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह भी राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे हैं.
3. महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट से वीबीए के प्रत्याशी प्रकाश आंबेडकर, बाबा साहेब आंबेडकर के पोते हैं.
4. कर्नाटक की मंड्या सीट से जेडीएस के प्रत्याशी एच डी कुमारस्वामी, पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा के बेटे हैं.
5. बेंगलुरु रुरल से बीजेपी प्रत्याशी सी एन मंजूनाथ, पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा के दामाद हैं.
6. हासन लोकसभा सीट से जेडीएस के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना, पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा के पोते हैं.
7. बेंगलुरु रूरल से कांग्रेस के प्रत्याशी डी के सुरेश, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के भाई हैं.
8. त्रिशूर से कांग्रेस के प्रत्याशी के मुरलीधरन, पूर्व सीएम के करुणाकरन के बेटे हैं.
9. पथानमथिट्टी से बीजेपी उम्मीदवार अनिल एंटनी, पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बेटे हैं.