Lok Sabha Election 2024 Phase 3: ऐ, चलो भाई! जब मतदान के बाद भड़क गए गृह मंत्री अमित शाह, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ
Lok Sabha Election 2024 Phase 3: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (सात मई, 2024) को गुजरात के अहमदाबाद में परिवार वालों के साथ वोट डाला.
Lok Sabha Election 2024 Phase 3: केंद्रीय गृह मंत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गांधीनगर से उम्मीदवार अमित शाह मंगलवार (सात मई, 2024) को वोट डालने के बाद बुरी तरह भड़क गए. भीड़ के बीच में एक युवक को उन्होंने इस दौरान हड़काया और पीछे हटने के लिए कहा. बाद में पोलिंग बूथ से आगे बढ़े तो वहां लोगों को खुद को घेरता देख वह फिर गर्मा गए. उन्होंने झाड़ते हुए वहां कुछ लोगों को कहा- ऐ...चलो भाई, हटो यहां से!
यह पूरा मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर का है. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत अमित शाह पत्नी सोनल शाह और बेटे जय शाह के साथ वोट डालने पहुंचे थे. वह जैसे ही मतदान करके पोलिंग बूथ के बाहर आए तो वहां उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ जुटी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर कुछ लोग आगे आने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे थे, जिन पर अमित शाह गर्मा गए. एबीपी न्यूज पर चली टीवी फीड (विजुअल्स) में वह एक व्यक्ति को हड़काते हुए भी दिखे.
अमित शाह को देखते ही लगने लगे थे 'जय श्री राम' के नारे
बाद में समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी किए गए एक मिनट 32 सेकेंड्स के वीडियो में भीड़ में से कुछ लोगों पर वह फिर गुस्साते दिखे. मतदान के बाद जब वह पोलिंग बूथ से निकल रहे थे तब 'जय श्री राम' के नारे लग रहे थे. इसी समय कुछ लोग आगे आने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद अमित शाह गुस्सा गए और ऐ-ऐ करके उसे पीछे हटने का इशारा करते नजर आए. केंद्रीय गृह मंत्री ने मीडिया वालों से भी कहा कि आप लोग पीछे चलिए. देखिए, इसके बाद आगे क्या हुआ:
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: Union Home Minister and BJP candidate from Gandhinagar constituency Amit Shah (@AmitShah) casts his vote at a polling booth in Ahmedabad.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/y0HvKUojkZ
BJP के खिलाफ कांग्रेस ने गांधीनगर में किसे उतारा है?
वोट डालने के बाद अमित शाह ने मीडिया से कहा, "तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर मेरी गुजरात के वोटर्स से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढकर हिस्सा लें." केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर से कांग्रेस ने पार्टी सचिव सोनल पटेल को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ेंः तीसरे फेज में इन नौ सीटों पर है टफ फाइट, देखिए कहां किसका पलड़ा भारी