Lok Sabha Elections 2024: चुनावी मौसम में शादी, इनविटेशन कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो, 2019 के बाद 2024 में भी चौंका रहे लोग
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भी कई लोगों ने शादी के कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो छपवाई है और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. 2019 में भी यह ट्रेंड चलन में था.
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के जयपुर में एक जोड़े ने शादी के कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो छपवाई है और अबकी बार 400 पार का नारा भी लिखा है. कार्ड में राम मंदिर की तस्वीर भी है. पिता के कहने पर बेटे का कार्ड इस अंदाज में छपवाया गया है. यह पहला कार्ड नहीं है, जिसमें पीएम मोदी की फोटो छपवाई गई या बीजेपी को वोट देने की बात कही गई है.
साल 2018 में भी इस तरह का कार्ड चर्चा का विषय बना था. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शादी के कार्ड में पीएम मोदी की फोटो छपवाकर बीजेपी को वोट देने की बात कही थी. 2024 में यह ट्रेंड फिर चलन में आ चुका है.
शादी के कार्ड के जरिए लोग राफेल विमान डील और स्वच्छ भारत मिशन को भी लोग सपोर्ट कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी के लिए दक्षिण भारतीय राज्यों के लोग भी शादी कार्ड के जरिए वोट की अपील कर रहे हैं.
इन लोगों ने छपवाई पीएम मोदी की फोटो
2019 में एक जोड़े ने शादी के कार्ड में मोदी सरकार की योजनाओं की लिस्ट छपवाई थी. इसके साथ ही तोहफे के रूप में पीएम मोदी को दोबारा चुनने की अपील की थी. 2023 में तेलंगाना के एक युवक ने कार्ड में पीएम मोदी और सांसद संजय कुमार की फोटो लगाई थी. 2019 में ही एक युवक ने शादी कार्ड के जरिए राफेल विमान की अहमियत बताई थी. 2019 में ही बिहार के एक कार्ड में आशीर्वाद के रूप में बीजेपी को वोट देने की बात कही गई थी.
चुनाव आयोग भेज चुका है नोटिस
2019 में चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के बागेश्वर में रहने वाले जगदीश जोशी को नोटिस भी भेजा था. जगदीश ने शादी के कार्ड में बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल की फोटो छपवाई थी. इसके साथ ही लिखा था कि तोहफे मत लाना किन्तु वर-वधू को आशीर्वाद देने से पहले 11 अप्रैल को राष्ट्रहित में मोदी जी को वोट जरूर करना. 2024 में भी शादी कार्ड के जरिए जमकर वोट मांगे जा रहे हैं और चुनाव आयोग इस बार भी कार्रवाई कर सकता है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भी कई लोगों ने शादी के कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो छपवाई है और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. 2019 में भी यह ट्रेंड चलन में था.