Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल और मई के महीने में होना है. इसके लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि, अब तक चुनाव की तारीखों का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. चुनाव आयोग भी जल्द ही चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. पीएम मोदी और राहुल गांधी भी बता चुके हैं कि उन्हें किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना है. ऐसे में हम बता रहे हैं कि 2019 में इन नेताओं की सीट पर चुनाव कब हुए थे.
2019 में राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. एक सीट में उन्हें जीत मिली थी, जबकि दूसरे में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. ओवैसी और पीएम मोदी एक सीट पर चुनाव लड़े थे और बड़े अंतर से जीते थे.
पीएम मोदी की सीट पर कब हुए थे चुनाव
2019 में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस सीट पर सातवें चरण में मतदान हुआ था. यहां 19 मई को वोटिंग हुई थी. वहीं, राहुल गांधी की अमेठी सीट पर पांचवें चरण में मतदान हुआ था. यहां 6 मई को वोटिंग हुई थी. उनकी दूसरी सीट वायनाड में 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. वायनाड सीट केरल में है और यहां तीसरे चरण में मतदान हुए थे. इसी सीट से राहुल गांधी सांसद हैं. तेलंगाना की सभी सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ था. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद सीट पर भी 11 अप्रैल को मतदान हुए थे.
7 चरण में हुआ था 2019 लोकसभा चुनाव
2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरण में हुआ था. इस दौरान सभी 543 सीटों पर मतदान हुए थे. चुनाव के नतीजे 23 मई को सामने आए थे. लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के विधानसभा चुनाव भी हुए थे और इन चुनावों के नतीजे भी 23 मई को सामने आए थे.
यह भी पढ़ेंः BJP Candidates List 2024: करनाल से खट्टर तो नागपुर से गडकरी, एक क्लिक में जानिए किस राज्य से किसे मिला टिकट