Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने 23 अप्रैल को कहा है कि वह राजस्थान में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण के खिलाफ की गई शिकायत की जांच कर रहा है. 'द हिंदू' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, अगर केंद्र में विपक्षी कांग्रेस की सत्ता आती है तो लोगों की संपत्ति, जमीन और सोना मुसलमानों के बीच बांट देगी. चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है और आयोग के विचाराधीन है. 


'द हिंदू' के मुताबिक पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने सोमवार 23 अप्रैल को चुनाव आयोग से मुलाकात की है. कांग्रेस ने यहां औपचारिक रूप से पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए एक्शन की मांग की है. 'द हिंदू' के अनुसार चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने ग्रुप के बीच दूरी पैदा करने के लिए धर्म और धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल किया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस और सपा हमेश तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. 


कांग्रेस की शिकायत


कांग्रेस के ज्ञापन में कहा “भ्रष्ट आचरण के आरोपों के प्रति जीरो टोलरेंस के प्रिंसिपल के अनुरूप एकमात्र उपलब्ध उपाय उन उम्मीदवारों को अयोग्य ठहराना है, जो उस उम्मीदवार के कद या स्थिति की परवाह किए बिना भारत के नागरिकों के विभिन्न वर्गों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश करते हैं.” 


लेफ्ट की शिकायत


इस मामले पर लेफ्ट पार्टी सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर "भड़काऊ" टिप्पणी के लिए पीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इंडिया ब्लॉक की पार्टियों ने भी एक सामुहिक प्रयास में नागरिकों से इस मुद्दे को उठाते हुए चुनाव आयोग को ईमेल भेजने के लिए कहा है. सोमवार को चुनाव आयोग ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 


ये भी पढ़ें- Patanjali Misleading Ad Case: 'क्या माफीनामा उतना ही बड़ा है, जितना भ्रामक विज्ञापन था?', बाबा रामदेव से सुप्रीम कोर्ट का सवाल