Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (04 अप्रैल) को बिहार के जमुई पहुंचे, जहां वह 2024 में जीत के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इंडिया अलायंस और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन बिहार को बहुत ही मेहनत से बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है.


उन्होंने कहा, लालू यादव को लेकर कहा कि रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वे बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते. घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं, लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं.


'सारे भ्रष्टाचारी मोदी के खिलाफ'
पीएम ने कहा कि आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं. एक तरफ NDA सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है. जो सोलर पावर और LED लाइट की बात करती है. दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं.


'बिहार का किया अपमान'
कांग्रेस हो या आरजेडी इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है. यही कांग्रेस और आरजेडी थी, जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था. वहीं, हमारी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया.


राम विलास पासवान को किया याद
प्रधानमंत्री  ने कहा कि बिहार ने आजादी की लड़ाई और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया. इस दौरान उन्होंने दिवंगत राम विलास पासवान को भी याद किया.


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन चिराग पासवान अपने पिता के विचारों को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी से अमेठी छीनने के बाद वायनाड पहुंची स्मृति ईरानी, पढ़ें गांधी परिवार पर क्या कहा