चुनावी हुंकार भर पीएम मोदी ने दिया 15 दिन का हिसाब, बोले- कुछ लोग आदत से मजबूर
Lok Sabha Election: तेलंगाना के आदिलाबाद में पीएम मोदी लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि15 दिन में सरकार ने कई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना पहुंचे, जहां उन्होंने आदिलाबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली, रेल और सड़क क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इस दौरान उन्होंने वहां लोगों को संबोधित किया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सोमवार ( 4 मार्च) को कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए दिन भर काम हो रहा है. देश के युवा विकसित भारत के सबसे बड़े लभार्थी हैं. आज तेलगांना के गांव-गांव से अबकी बार 400 पार की आवाज आ रही है.
पीएम मोदी ने दिया 15 दिन का हिसाब
इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, " कुछ लोग आदत से मजबूर होते हैं. वे चुनाव-चुनाव करते हैं, जब चुनाव आएगा देखा जाएगा. मुझे फिलहाल देश को आगे ले जाना है.मैं आपको 15 दिन का हिसाब किताब देता हूं. इस समय देश में विकास उत्सव चल रहा है."
प्रधानमंत्री ने बताया कि 15 दिन में सरकार नेकई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. 15 दिन देश के अलग-अलग राज्यों में एम्स का उद्घाटन हुआ है. अभी तो चुनाव का ऐलान भी नहीं हुआ है. अभी से हमने तेलगांना में हजारों करोड़ की विकास योजना का शिलान्यास किया है.
'मेरा जीवन खुली किताब'
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि इन लोगों ने बोलना शुरू किया गै मोदी का कोई परिवार नहीं है.मेरे जीवन खुली किताब है.देश मेरे पल पल की खबर रखता है. तेलंगाना में बीआरएस की जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला है. इंडिया गठबंधन के नेता बौखालाये हुए हैं.
'BRS ने घोटाले किए'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) ने अपने कार्यकाल में घोटाले किए. बीआरएस के घोटाले की फाइल को कांग्रेस ने दबा दिया है. साथियों बीजेपी आदिवासी कल्याण को प्राथमिकता देती है.
यह भी पढ़ें- सनातन के खिलाफ बयान: उदयनिधि स्टालिन को SC की फटकार- आपको पता होना चाहिए नतीजा