PM Narendra Modi Rally: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रोड शो और जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी मंगलवार (9 अप्रैल, 2024) को यूपी के पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.


जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष विमान सुबह 10:30 बजे बरेली के त्रिशूल एयरबेस में पहुंचेगा. वहां से पीएम हेलीकॉप्टर में सवार होकर पीलीभीत पहुंचेंगे. वहां लग जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम सुबह करीब 11:55 बजे तक जनसभा स्थल पर रहेंगे.


सीएम योगी देंगे पीएम का साथ


पीलीभीत जनसभा के दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. बताया गया है कि सीएम योगी सुबह 9:55 बजे हेलीकॉप्टर से ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचेंगे. पीएम के साथ रहने के अलावा वह भीड़ को भी संबोधित करेंगे. पीलीभीत के बाद सीएम योगी रामपुर के लिए निकलेंगे. यहां वह भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट मांगेंगे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोपहर 12:40 बजे तक पहुंचने का अनुमान है.


पीएम की मध्य प्रदेश में भी जनसभा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के बाद मध्य प्रदेश भी पहुंचेंगे. वहां वह बालाघाट संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे.


10 अप्रैल को तमिलनाडु में पीएम के 3 कार्यक्रम


पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार (10 अप्रैल) को भी दो राज्यों में जनसभा करेंगे. बुधवार को तमिलनाडु की वेल्लौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पीएम जनसभा करेंगे. यह जनसभा सुबह साढ़े 10 होगी. बुधवार को ही वह पौने 2 बजे मेट्टुपलायम और शाम छह बजे रामटेक में जनसभा करेंगे. तमिलनाडु में तीन जनसभा के बाद पीएम मोदी 11 अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचेंगे. यहां वह दोपहर 12 बजे ऋषिकेश में रैली करेंगे. इसके बाद पीएम 3:30 बजे राजस्थान के करौली-धौलपुर में रैली करेंगे.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के 332 उम्मीदवारो के पास संपत्ति 2 करोड़ से ज्यादा, 252 पर क्रिमिनल केस