PM Narendra Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी अभियान के तहत आज (7 अप्रैल) बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे. जबलपुर में पीएम रोड शो करेंगे. पीएम की पश्चिम बंगाल में रैली इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले यानी 6 अप्रैल को यहां 2022 बम विस्फोट मामले की जांच के लिए पहुंची एनआईए टीम पर पूर्वी मेदिनीपुर जिले में हमला कर दिया गया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले केंद्र की आलोचना की थी. राज्य में केंद्रीय की जांच एजेंसी पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी टीम का घेराव हो चुका है. इससे अलग पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में कई बार भिड़ चुके हैं.
ऐसा रहेगा आगे का शेड्यूल
1. पश्चिम बंगाल में
बिहार के नावादा में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां वह दोपहर करीब 2 बजे जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे. रैली के बाद वह तूफान प्रभावित लोगों से भी मिलेंगे.
2. मध्य प्रदेश में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (7 अप्रैल 2024) को जबलपुर में शाम 6 बजे एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. ये रोड शो शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होकर जबलपुर के गोरखपुर इलाके से होते हुए आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा. इस दौरान एक आदिवासी ग्रुप पारंपरिक नृत्य भी करेंगे. वह यह रोड शो जबलपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में करेंगे. दुबे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 1996 से भाजपा जीत रही है.
बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी
बिहार के नवादा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर NDA का परचम लहराने जा रहा है. आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. जो काम 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो करके दिखाया. दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. पीएम ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी से INDIA गठबंधन परेशान है. इसके एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए. ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है. अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?
ये भी पढ़ें