PM Narendra Modi Rally in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (8 अप्रैल) को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. वह इस दौरान चंद्रपुर जिले में शाम 5 बजे एक रैली को संबोधित करेंगे. चुनाव प्रचार के आगाज के बाद पीएम मोदी राज्य में कम से कम 10 रैलियां करेंगे.
बताया गया है कि मोदी चंद्रपुर से भाजपा के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के लिए प्रचार करेंगे, जो एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में मंत्री भी हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से प्रतिभा धानोरकर को मैदान में उतारा है. वह बालू धानोरकर की पत्नी हैं, जिनका पिछले साल 47 साल की उम्र में निधन हो गया था.
जिन सीटों पर BJP कमजोर, वहां जाएंगे पीएम मोदी
महाराष्ट्र भाजपा इकाई पूरे राज्य में उन सीटों पर पीएम मोदी की रैलियां आयोजित करने की योजना बना रही है जहां विपक्षी दलों की ओर से कड़ी टक्कर की उम्मीद है. सोमवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रैली के बाद पीएम मोदी 14 अप्रैल को रामटेक में एक रैली को संबोधित करने के लिए एक बार फिर राज्य का दौरा करेंगे. बीजेपी उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, "पीएम मोदी गढ़चिरौली और चंद्रपुर क्षेत्र में लोगों से बातचीत करने के लिए यहां आ रहे हैं. पीएम मोदी देश के विकास और निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी कई अन्य चीजों के बारे में बातचीत करेंगे."
2019 में बीजेपी ने जीती थीं 23 सीटें
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाद सीटों के मामले में दूसरे नंबर पर है. इन 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होंगे. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन में लड़ी गई 25 सीटों में से 23 पर जीत हासिल की थी. 2019 के चुनाव में चंद्रपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बालू धानोरकर ने जीत हासिल की थी. हालांकि, धानोरकर (47 वर्ष) का मई 2023 में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें
India-Maldives: चीन के गुलाम मालदीव की नहीं जा रही हेकड़ी, अब तिरंगे का किया अपमान